दिन दहाड़े, एमएलबी ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट मैच के दोरान...
प्रशासनिक अधिकारियों की मोजुदगी में चोरों ने उड़ाई वुलट की बैटरी
ग्वालियर। ग्वालियर में इन दिनों क्राइम दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है कही चोरी कहीं लूट तो कही मर्डर जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं हालाकि पुलिस इन सब पर अंकुश भी लगाने में हर संभव प्रयास कर रही हे लेकिन फिर भी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही हैं l मामला थीम रोड स्थित एमएलबी ग्राउंड पर चल रहे एक क्रिकेट मैच के कार्यक्रम के दौरान का है, यहां जब कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने सिक्योरिटी के साथ शिरकत की सूत्रों ने बताया कार्यक्रम में महापौर सोभा सिकरवार, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, सीएसपी महाराजपुरा, वा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने अपने अमले यानी सिक्योरिटी के साथ शिरकत की इसके बावजूद भी चोरों ने बेझिझक अपने काम को अंजाम दिया l
लोकनाद न्यूज चैनल के पत्रकार की बुलट में से बैट्री लेकर रफूचक्कर होने में कामयाब हो गए, चोरों को न ही पुलिस का खौफ था और न ही वहा मोजूद भीड़ का, इतना ही नहीं एमएलबी कॉलेज में इन दिनों पीएससी के एग्जाम भी चल रहे हैं और एक और फॉटबोल मैच के आयोजन में भी उसी दौरान कई प्रशासनिक अधिकारियों ने शिरकत की थी। फिलहाल पत्रकार द्वारा एक आवेदन थाना इंदरगंज पुलिस को चोरी का प्रकरण दर्ज कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का दिया गया है अब देखना यह है की चोर कितने दिन अपनी खेर बनाते हैं।
0 Comments