महाराज बाडा पर अतिक्रमण मुक्त किये जाने के निर्देश...
महाराज बाड़े पर कोई भी फुटपथियो को नही बैठने दिया गया !
ग्वालियर l निगमायुक्त के निर्देश पर महाराज बाडा को अतिक्रमण मुक्त किये जाने के निर्देश पर उपायुक्त मदाखलत सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा दिनाँक 15.12.2022 को बाडा व्यवसाइयों के साथ बैठक उपरांत कार्यवाही प्रारंभ की हुई, आज टोपी बाजार स्थित दुकानदारों से काउंटर अंदर कराए गए तथा महाराज बाड़े पर कोई भी फुटपथियो को नही लगने दिया गया मदाखलत का अमला महाराज बाडा पर रात्रि तक तैनात रहेगा।
नवीन निर्मित अस्पताल एवं के आर जी कॉलेज के सामने से अतिक्रमण की कार्यवाही की गई जिसमें एक ठेला जप्त किया गया। बसंत विहार रोड से यातायात में बाधक एक ठेला व सिलेंडर जप्त किया गया।
सिरोल रोड़ व हुरावली से 70 बैनर झण्डी हटाये गए। अचलेश्वर चौराहे पर रोड पर लगे 2 ठेलों को जप्त किया गया। शहर के विभिन्न स्थानों से 30 आवारा पशुओं को तथा 12 घायल जानवरों को उपचार हेतु गौशाला भेजा गया। 2 घायल व 6 आवारा कुत्तों को पकड़कर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेजें गए। मदाखलत विभाग द्वारा जप्त किये गए सामान पर 3000 रुपये का जुर्माना किया गया।
0 Comments