धूमधाम से मनेगा श्याम मंदिर बिरला नगर का 54 वां स्थापना दिवस

2 नवंबर से 5 नवंबर तक होंगे सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन...
धूमधाम से मनेगा श्याम मंदिर बिरला नगर का 54 वां स्थापना दिवस 

श्री खाटू दरबार श्याम समिति बिरलानगर के तत्वावधान में श्याम मंदिर बिरला नगर ग्वालियर का 54 वा स्थापना दिवस समारोह एवं प्रभु श्री श्याम जी का जन्म उत्सव इस बार भव्य तरीके से मनाया जाएगा।  यह आयोजन 2 नवंबर बुधवार से आरंभ होगा और 5 नवंबर शनिवार तक चलेगा। चार दिवसीय समारोह में हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी माताएं बहने पुरुष एवं बच्चे शिरकत करेंगे । महोत्सव का शुभारंभ सुबह हवन यज्ञ से होगा इसमें श्याम देव एवं समस्त देवताओं का आह्वान करके वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन हवन किया जाएगा। शाम 7:00 बजे निशानों का पूजन होगा उसके बाद रात्रि 9:00 बजे तक यह आयोजन चलेगा । 
दूसरे दिन यानी कि 3 नवंबर को निशान पूजन का कार्य आयोजन होगा, निशान पूजन के बाद चल समारोह परंपरा के अनुसार गाजे बाजे के साथ निकाला जाएगा।  यह चल समारोह श्याम मंदिर बिरला नगर से हजीरा चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, एलआईसी ऑफिस तानसेन रोड होते हुए वापस श्याम मंदिर पहुंचेगा । शोभायात्रा के साथ जनसमूह हजारों की संख्या में साथ रहेंगे। रंग-बिरंगे निशान लिए भक्तगण नंगे पांव नाचते गाते हुए इस चल समारोह में शामिल होंगे। जगह-जगह चल समारोह का स्वागत पुष्प वर्षा से किया जाएगा।
 4 नवंबर को सायं 7:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जो संपूर्ण रात्रि चलेगा, इसमें ख्यात भजन गायक कलाकारों द्वारा अपनी मधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार होगा। छप्पन भोग सजेगा। माखन भोग केक एवं सवामणी भोग के साथ अखंड ज्योति दर्शन भी कराए जाएंगे । इसके पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। आयोजन के अंतिम दिन यानी कि 5 नवंबर शनिवार के दिन महाप्रसाद वितरण होगा। जिसमें सभी धर्म प्रेमियों प्रसाद ग्रहण करेंगे।
Reactions

Post a Comment

0 Comments