थाना हस्तिनापुर पुलिस ने…
युवक की हत्या करने वाले मामा-नाना को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार
ग्वालियर। थाना हस्तिनापुर क्षेत्र में नाथों की पहाड़िया ग्राम तोर में शराब पार्टी में हुए विवाद के बाद एक युवक की उसके मामा-नाना द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी, जिस पर से थाना हस्तिनापुर में आरोपियों के विरूद्ध अप0क्र0 132/22 धारा 302, 294, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। उक्त हत्या के घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को थाना हस्तिनापुर पुलिस की टीम बनाकर उक्त हत्या के आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट श्रीमती आकांक्षा जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र विकसित किये गये, दिनांक 26.11.2022 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शराब पार्टी में हुए विवाद के बाद युवक की मारपीट कर हत्या करने वाले उसके रिश्तेदार मामा-नाना मुखत्यार का पुरा में देखे गये हैं। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हस्तिनापुर ने मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान मुखत्यार का पुरा पहुंचे।
दौरान विवेचना ज्ञात हुआ कि दोनों आरोपी मुखत्यार का पुरा, गांव का हार हेलीपैड के पास छिपे हुए हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर हत्या के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर युवक की मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया और पकड़े गये आरोपी मृतक के रिश्ते में मामा और नाना लगते हैं। थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों को अप0क्र0 132/22 धारा 302, 294, 34 भादवि में गिरफ्तार किया गया।
ज्ञात हो कि दिनांक 25.11.2022 को थाना हस्तिनापुर क्षेत्रान्तर्गत नाथो का पहाड़िया ग्राम तोर में शराब पीने के दौरान हुए विवाद पर से एक युवक की उसके मामा व नाना द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी थी। जिस पर से मृतक के पिता फरियादी लक्षीराम निवासी नाथो का पहाड़िया ग्राम तोर की रिपोर्ट पर से थाना हस्तिनापुर में उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। उक्त हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी हस्तिनापुर उप निरीक्षक सुरजीत सिंह परमार, सउनि रणवीर सिंह सिकरवार, वीर सिंह कुशवाह, प्र.आर. वकील सिंह, आरक्षक उपेन्द्र, अंकित, विनीत की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments