सिविल लाइंस थाने में गई है प्राथमिकी दर्ज की …
भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की शिकायत पर भोपाल के सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दरअसल मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। इसी वीडियो के सिलसिले में भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ का कहना है कि इस वीडियो में छेड़छाड़ कर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाला हिस्सा जोड़ा गया है जो कि कानूनन अपराध है। भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो को रिट्वीट किया था। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153(क), 504, 505(1), 505(2), 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह सभी धाराएं उकसाने, षड्यंत्र करने, दंगा भड़काने के प्रयास से जुड़ी हुई हैं।
0 Comments