संभाग स्तरीय बाल रंग का आयोजन सम्पन्न...
चयनित विद्यार्थी राज्य स्तरीय समारोह भोपाल में करेंगे सहभागिता
ग्वालियर l लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण के तत्वावधान में संभाग स्तरीय बाल रंग का गरिमामयी आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय ग्वालियर में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दीपक पांडे संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर ने की l मुख्य अतिथि के रूप में उदय उपेंद्र भिड़े , प्राध्यापक, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय ग्वालियर , कार्यक्रम समन्वयक अशोक पवार सहायक संचालक ग्वालियर , कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रबुद्ध गर्ग प्राचार्य उत्कृष्ट उ मा वि ग्वालियर, जिला नोडल अधिकारी आइ ए जैदी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. दीप्ति गौड़ एवं मंजू नरवरिया ने संयुक्त रूप से एवं आभार प्रदर्शन डॉ. उमेश पाठक ने किया । कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में निर्णायक डॉ. प्रतिभा त्रिवेदी, मनोरमा भार्गव, डॉ. नीरज शर्मा, पुष्पा शर्मा, मोहम्मद अहमद खान, श्रीमती नेहा खान, श्रीमती निधि शुक्ला उपस्थित रहे ।
महोत्सव का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रदीप शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । तत्पश्चात माल्यार्पण से अतिथियों का स्वागत किया गया । स्वागत भाषण उत्कृष्ट विद्यालय मुरार के प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग ने दिया । कार्यक्रम में विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक और संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में ग्वालियर गुना और दतिया के 40 विद्यार्थी शामिल हुए । प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया । प्रतियोगिता में विजेता छात्र- छात्राओं को 17 दिसंबर को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सहभागिता करनी होगी । राष्ट्रीय बाल रंग समारोह 18-19 दिसंबर को भौपाल में आयोजित होगा । चित्रांकन, योग, निबंध, सुलेख प्रतियोगिता में जिला स्तर पर चयनित छात्रों के चित्रों को मूल रूप से राज्य स्तर पर सम्मिलित करने हेतु भेजा जावेगा ।
प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे -
- प्रश्न मंच- सुनैना बघेल एवं आर्यन श्रीवास्तव टीम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय ग्वालियर
- संस्कृत भाषण -करण शर्मा ग्वालियर
- वेद पाठ- अनु शर्मा संस्कृत विद्यापीठ दतिया
- वाद विवाद -कशिश बंजारा एवं शिवांगी त्रिवेदी शासकीय पदमाराजे ग्वालियर स्वरचित काव्य पाठ - श्रेया मिश्रा उत्कृष्ट विद्यालय ग्वालियर
- पाठ्यपुस्तक कविता पाठ- गर्विता त्यागी गजराराजा ग्वालियर
- तात्कालिक भाषण- अंश कुमार कनिष्ठ वर्ग बडोरी मुरार
- संस्कृति माहेश्वरी वरिष्ठ वर्ग गजराराजा ग्वालियर
- भाषण प्रतियोगिता- अश्वनी प्रताप सिंह जीवाजीराव ग्वालियर
- सुगम संगीत- प्रथम जोशी गोरखी ग्वालियर
- शास्त्रीय नृत्य- अलका कौरव मॉडल मुरार शास्त्रीय नृत्य दिव्यांग- वाणी पाठक माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ग्वालियर
- लोकगीत- रेणु कुशवाहा एवं साथी सीएम राइज पटेल
- लोक नृत्य -सोम रजक समूह पागन वीसी वादन प्रतियोगिता- शिवोहम तिवारी उत्कृष्ट विद्यालय दतिया
इस अवसर पर श्रीमती रेखा मुले, पी बी श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार शर्मा , शैलेंद्र श्रीवास्तव , पीपीएस सोलंकी , मुकेश जाटव, ओमप्रकाश गोयल, प्रतिभा भदौरिया, अखिलेश कुमारी, स्वीटी राजावत, चित्रा दामले, सीमा गुप्ता.नीरज बिलाटिया, पल्लव सक्सेना, राजेश शर्मा धर्मेंद्र, पूजा गुप्ता, प्रतिभा शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्य एवं विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी गण एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित रहे ।
0 Comments