सभी वार्डों में तेज गति से होगा मूलभूत सुविधाओं का विस्तारः महापौर
सडकें बन जाने से यातायात व्यवस्था सुगम होगी : डाॅ. शोभा सिकरवार
ग्वालियर l शहर के सभी वार्डों में विकास एवं मूलभूत सुविधाओं का विस्तार तेज गति से होगा। शहर के सभी नागरिकों को पर्याप्त व स्वच्छ पानी, अच्छी सडकें एवं अन्य सुविधाओं के लिये नगर निगम ग्वालियर लगातार कार्य कर रहा है। उक्ताशय के विचार महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज वार्ड 50 सेंट्रल लाइब्रेरी से लाला का बाजार चैराहा तथा बिठ्ठल मार्केट मंदिर के सामने से बनने वाली सडक डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
वार्ड क्रमांक 50 सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिये लगभग 82 लाख रूपये की लागत से किये जा रहे सडक डामरीकरण कार्य के भूमि पूजन अवसर पर विधायक दक्षिण विधानसभा श्री प्रवीण पाठक, सभापति श्री मनोज सिंह तोमर, क्षेत्रीय पार्षद श्री अनिल सांखला, श्री मोहित जाट, श्री संजीव पोतनीस, सीसीओ श्री कीर्तिवर्धन मिश्रा, सीओ श्री अनिल चैहान एवं क्षेत्राधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह सोलंकी सहित क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक श्री पाठक ने कहा कि क्षेत्र की सडकें बन जाने से यातायात व्यवस्था सुगम होगी तथा क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा होगी। सभापति श्री तोमर ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा सभी वार्डों में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं। क्षेत्र के नागरिकगण भी अपने शहर ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिये अपनी सहभागिता करें और सडक पर कचरा न फेंके।
0 Comments