आवासीय पट्टे से कोई भी पात्र आवेदक वंचित न रहे

एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई के साथ-साथ...

आवासीय पट्टे से कोई भी पात्र आवेदक वंचित न रहे 

ग्वालियर l  कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एंटी माफिया अभियान को और तेज करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि एंटी माफिया अभियान के तहत जब्ती व बेदखली इत्यादि की कार्रवाई करने के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी अनिवार्यत: दर्ज कराएं। 

कलेक्टर श्री सिंह ने धारणा अधिकार अधिनियम एवं मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को अभियान बतौर आवासीय पट्टे दिए जाने के निर्देश भी सभी एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने पट्टे देने की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। 

बैठक में आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी निरीक्षण अभियान, खाद वितरण व्यवस्था, किसान सम्मान निधि व सीएम हैल्पलाइन सहित सरकार के अन्य प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments