शव के पास मिले ईयरफोन...
सॉफ्टवेयर डेवलपर का शव रेलवे ट्रैक के पास मिला
भोपाल। राजधानी के सुभाष नगर इलाके मे स्थित रेलवे ट्रैक के पास पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। शव एक दिन पुराना है मृतक सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करता था जो बीते दिन ऑफिस से घर जाने का कहकर निकला था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से सागर का रहने वाला 24 वर्षीय घनश्याम पटेल पिता रघुवीर पटेल एमपी नगर में एमपी ऑनलाइन में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करता था और सुभाष नगर में किराए के कमरे मे रहता था। बताया गया है की घनश्याम पैदल ही आफिस से घर आता-जाता था। शुक्रवार शाम सात बजे वो काम के बाद घर जाने का कहकर चला गया था लेकिन रूम पर नहीं पहुंचा।
बाद मे रात को उसके परिवार वालो ने बातचीत करने के लिये उसे फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। शनिवार सुबह भी परिवार वाले उसे फोन लगाते रहे लेकिन बाद मे फोन स्विच ऑफ हो गया। परिवार वालो ने भोपाल में रहने वाली उसकी की बहन को सूचना देकर उसकी तलाश करने को कहा। इसी बीच पुलिस को रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर पुलिस ने उसके रिश्तेदारो से संपर्क कर हादसे की सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले सागर से भोपाल पहुंचे। घटना की जांच कर रही पुलिस टीम ने बताया की घटना स्थल के पास कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है जिससे उसके खुदकुशी किये जाने की आशंका की जा सके।
वही मृतक के परिवार वालो ने भी शुरुआती बातचीत मे बताया है की घनश्याम ने किसी भी तरह की परेशानी का कोई जिक्र नही किया था। पुलिस को शव के पास घनश्याम का ईयरफोन मिला है ऐसे मे आशंका है कि युवक ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा जिसके कारण वो ट्रेन के आने की आवाज नही सुन सका ओर हादसे का शिकार हो गया। मृतक के शरीर में ट्रेन की टक्कर की चोट के निशान हैं। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस इस हादसा मान रही है। मर्ग कायम कर पुलिस अन्य बिदुंओ पर भी जॉच कर रही हैं।
0 Comments