MICकी बैठक में लिए गए शहर विकास के अनेक निर्णय

मेयर इन काउंसिल की बैठक में...

MICकी बैठक में लिए गए शहर विकास के अनेक निर्णय

ग्वालियर l शहर विकास को गति प्रदान करने के लिए गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मेयर इन काउंसिल की बैठक में गत सम्मिलन दिनांक 27.10.2022 के कार्यवृत की पुष्टि करते हुए श्रीमती देवेन्द्रा भदौरिया पत्नी स्व. श्री शिवराज सिंह भदौरिया निवासी जवाहर कॉलोनी लश्कर, ग्वालियर की सर्वे क्रमांक 1442 (अ) में से 700 वर्गफुट (65.5 वर्गमीटर) भूमि वर्ष 2021-22 की कलेक्टर गाईड लाइन 16800/- प्रति वर्गमीटर से बाजार मूल्य 10,92,840/- का आवासीय दर से 0.5 प्रतिशत से नवीनीकरण शुल्क 5,464/- जमा कराकर 0.5 प्रतिशत वार्षिक लीज रेंट 5,464/- या वर्तमान लीज रेंट 813 वार्षिक का 4 गुना 3252/- दोनों में न्यूनतम रुपये 3,252/- वार्षिक लीज रंेट निर्धारित कर प्रति 5 वर्ष में 5 प्रतिशत वृद्धि करते हुए दिनांक 03.02.2021 से 02.01.2051 तक 30 वर्ष की अवधि हेतु लीज का नवीनीकरण किये जाने बावत निगमायुक्त के प्रतिवेदन को स्वीकृत किया गया। 

इसके साथ ही 16- ग्वालियर पूर्व विधानसभा के अन्तर्गत नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत वायु गुणवत्ता सुधार हेतु ग्रीनिंग एवं पेविंग एक्टिविटी कार्य कराये जाने हेतु संकल्प क्र. 192 दिनांक 25.02. 2022 अनुसार अनुमापन राशि रुपये 4,75,53,126/- (जी.एस.टी. सहित) के क्रम में कुल राशि रुपये 2,72,19,412/- (जी.एस.टी. सहित) के व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई। चूंकि स्थल पर अन्य कार्य होने से पुनरीक्षित अनुमापन राशि रुपये 5,88,57,848/- (जी.एस.टी. सहित) का तैयार किया जाकर अतिरिक्त राशि रुपये 42,52,985/- ़ जी.एस.टी. राशि रुपये 7,65,537/- कुल राशि रुपये 50,18,522/- के व्यय की स्वीकृति के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन को स्वीकृत किया गया। 

वहीं व्ही.आई.पी. रोड एयर पोर्ट रोड से भिण्ड रोड तक सड़क निर्माण कार्य हेतु पूर्व में संकल्प क्रमांक 690 दिनांक 15.06.2018 अनुसार राशि रुपये 4,59,75,646 के व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई थी। उक्त स्थल पर आलू अनुसंधान की जमीन आवंटन न होने के कारण कार्य प्रारम्भ न होने से उपरोक्त स्थल के बजाय बार्ड क्रमांक 18 सिंधिया स्टैच्यू चैराहा से डी.डी. नगर होते हुए झांसी वायपास की एप्रोच मार्ग तक 04 लेन डामरीकरण कार्य कराये जाने हेतु कुल राशि रुपये 4,59,75,284/- जी.एस.टी. के व्यय एवं स्थल परिवर्तन की स्वीकृति के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन को स्वीकृत किया गया। 

जो कहा सो किया !

महापौर शोभा सतीश सिकरवार बाल भवन स्थित सभागार में आयोजित एमआईसी की बैठक में शहर की जनता के हित में 2021 से पहले के बकाया नल के बिल को माफ करने का प्रस्ताव पास कर परिषद् को भेजने का निर्णय लिया गया l परिषद् की मोहर लगते ही पानी के होंगे माफ़ l

बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के संबंध में आवश्यक जानकारियां उपायुक्त  अमरसत्य गुप्ता द्वारा महापौर डाॅ शोभा सतीश सिंह सिकरवार एवं एमआईसी सदस्यों को दी गई। जिसमें सभी से अपने अपने स्तर पर आवश्यक सहयोग की अपील की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments