ऊर्जा मंत्री श्री तोमर एवं महापौर डॉ. सिकरवार ने किया संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन...
विकास में राजनीति का कोई स्थान नहीं होगा : ऊर्जा मंत्री
ग्वालियर l विकास में राजनीति का कोई स्थान नहीं होगा, हमारा प्रयास है ग्वालियर विकास के मामले में प्रदेश में पटल पर हो। विकास की धारा अनवरत रूप से चलती रहे यही हमारा प्रयास रहेगा। साथ ही कहा कि मानव सेवा करना मेरा उद्धेश्य रहा है और वह हमेशा जारी रहेगा। उक्ताशय के विचार प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने काशी नरेश की गली वार्ड 9 में संजीवनी क्लीनिक के भूमि पूजन के अवसर पर कहे। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने कहा शहर विकास के लिये हम दलगत राजनीति से उठकर कार्य करेगें।
मेरा प्रयास रहेगा कि ईमांदारी से जनसेवक के रूप में आपका कार्य करूं। साथ ही कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ शहर बनाने के लिये हमें सभी का सहयोग चाहिए। वार्ड-9 काशी नरेश की गली पुरानी मीट मार्केट किलागेट पर 18 लाख रूपये की लागत संजीवनी क्लीनिक के निर्माण कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक खुल जाने से छोटी छोटी बीमारियों के इलाज के लिये आपको सिविल अस्पताल य अन्य जगहों पर नहीं जाना पडेगा। संजीवनी क्लीनिक पर कई प्रकार की जांचे निशुल्क होंगी। इसके साथ ही कहा कि सिविल अस्पताल हजीरा में मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किये जा रहे हैं।
बडी संख्या में क्षेत्र के नागरिक नेत्र शिविर का लाभ ले रहें हैं। यह नेत्र शिविर 4 दिसम्बर तक जारी रहेगा इसलिये क्षेत्र के बुजुर्ग नागरिक ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ लें। साथ ही कहा कि अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा भी चालू हो चुकी है। कार्यक्रम में महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार, मंडल अध्यक्ष मनमोहन पाठक, पार्षद अनीता कुशवाह, शकील मंसूरी सहित पूर्व पार्षद केशव मांझी, धीरू यादव, एहसान खान, सुरेश सविता, ओमी अरोरा, सुमेर सिंह सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 Comments