अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश...
शहर के बाजारों एवं व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई में ढ़िलाई न हो – कलेक्टर
ग्वालियर l शहर के बाजारों एवं अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई नियमित रूप से हो, इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिस व्यवसायिक क्षेत्र में रात्रिकाल में सफाई नहीं मिलेगी, वहाँ से संबंधित नगर निगम के अधिकारियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह बात कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कही।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में मौजूद नगर निगम के उपायुक्त से कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को साफ-तौर पर ताकीद कर दें कि वे अपने क्षेत्र में नियमित रूप से साफ-सफाई कराएँ। उन्होंने कहा सुबह के समय सभी बाजार व व्यवसायिक क्षेत्रों की सड़कों पर कहीं भी कचरा नहीं मिलना चाहिए। श्री सिंह ने बीती रात महाराज बाड़ा सहित शहर के अन्य बाजारों का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने महाराज बाड़ा सहित अन्य क्षेत्र की ऐतिहासिक इमारतों पर लाइटिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने पर भी बल दिया । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व एसडीएम मौजूद थे।
0 Comments