राज्य के 4 संभागों में पैरा मिलिट्री जवानों व उनके परिवारों के घरेलू झगड़े आदि के निपटारे के लिए...
मध्य प्रदेश अकेला राज्य जहां पैरामिलिट्री पुलिस हेल्प व रेवेन्यू डेस्क की होगी स्थापना
ग्वालियर l कॉनफैडरेसन ऑफ एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस मार्टियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अथक परिश्रम व प्रयासों का परिणाम है कि राज्य के 4 संभागों में पैरा मिलिट्री जवानों व उनके परिवारों के घरेलू झगड़े, मारपीट, जबरदस्ती जमीन जायदाद हड़पने जैसे मामलों के लिए पैरामिलिट्री पुलिस हेल्प व रेवेन्यू डेस्क के गठन प्रक्रिया में तेजी आई है ताकि सरहदी चौकीदारों के परिवारों को त्वरित कार्रवाई कर न्याय मिल सके।
ग्वालियर से प्रैस रिलीज के हवाले से अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मध्य प्रदेश अकेला राज्य जहां इस प्रकार के डेस्क स्थापित की जा रही है जिसके लिए डीजी पुलिस, सभी संभागीय आयुक्त, जिला पुलिस अधीक्षक व खाश तोर पर माननीय मुख्यमंत्री जी बधाई के पात्र हैं। इसी सिलसिले में अध्यक्ष राणा द्वारा जबलपुर संभाग के कमिश्नर से मुलाकात कर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 8 जिलों में रेवेन्यू डेस्क की स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपा।
महासचिव रणबीर सिंह के कहे अनुसार मध्य प्रदेश के कुल आठ संभागों में से ग्वालियर, इंदौर, चम्बल व जबलपुर में उपरोक्त गठन प्रक्रिया जारी है ओर साल के अंत तक बाकि बचे उज्जैन, शहडोल, सागर व भोपाल संभाग में भी गठन होने की उम्मीद है। ये उन शरारती तत्वों के मुंह पर तमाचा जिन्होंने मार्टियर्स के नाम पर सवाल उठाए थे। देश की एकमात्र वेलफेयर एसोसिएशन जो सेवारत, सेवानिवृत एवं शहीद परिवारों के पैंशन, कल्याण एवं पुनर्वास के लिए मददगार साबित हो रही है। ज्ञातव्य रहे कि बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर में अभी हाल ही में आयोजित घुड़सवारी पुलिस मीट के दौरान डीजी बीएसएफ द्वारा मार्टियर्स वेलफेयर एसोशिएशन के द्वारा कल्याण कार्यों की भूरी भूरी सराहना की थी।
0 Comments