"अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जीता ₹25000 का पुरस्कार"
डॉ. दीप्ति गौड़ को केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने किया सम्मानित"
ग्वालियर l शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा ज्ञानोत्सव 2079 के तत्वाधान में शिक्षकों के लिए आयोजित अखिल भारतीय आलेख लेखन प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार ग्वालियर की शिक्षिका डॉ. दीप्ति गौड़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर शहर का प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्हें नई दिल्ली में आयोजित ज्ञानोत्सव के समापन समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. दिनेश सकलानी, न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल, ज्ञानोत्सव के संयोजक ओम शर्मा, दिल्ली प्रान्त सह-संयोजक डॉ. विनोद कुमार, ICAR के उप-महानिदेशक डॉ. आर. सी. अग्रवाल द्वारा पुरुस्कार के रूप में मेरिट प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, पुस्तकें, स्मारिका व 25000 रुपए की पुरस्कार राशि के साथ सम्मानित किया गया है ।
डॉ. दीप्ति ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय आलेख लेखन प्रतियोगिता में नई शिक्षा नीति 2020 व नवाचारी शिक्षण के द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों की भावना पर उन्होंने आलेख प्रस्तुत किया था । जिसे अत्यंत सराहना प्राप्त हुई । उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता काफी ज्ञानवर्धक थी और इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भविष्य में भी किया जाना चाहिए , ताकि शिक्षकों और छात्रों में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर जागरुकता लाई जा सके । ज्ञानोत्सव के अवसर पर भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, भारत सरकार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, आईसीसीआर के अध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, NAAC के अध्यक्ष डॉ.भूषण पटवर्धन उपस्थित रहे ।
इस उपलब्धि पर डॉ. दीपक पांडे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, संभाग ग्वालियर, अजय कटियार जिला शिक्षा अधिकारी ग्वालियर, प्रबुद्ध गर्ग प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उ मा विद्यालय ग्वालियर, धीरेंद्र सिंह भदौरिया, मध्य क्षेत्र संयोजक विषय शिक्षक शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन समिति मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा शासकीय प्रतिनिधि, राजकुमार वाजपेयी ग्वालियर विभाग संयोजक शि.सं.उ.न्यास, वरिष्ठ व्याख्याता रेखा मुले, पी बी श्रीवास्तव सहित समस्त साथी शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
0 Comments