मराठी मित्र मंडल संस्था द्वारा...
झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शीतकालीन नए वस्त्रों वितरण
ग्वालियर l विवेकानंद नीडम् स्थित आनंदा लय में गरीब और जरूरतमंद बच्चों हेतु सेवार्थ पाठशाला के अंतर्गत निम्न आय वर्ग एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के लिए निशुल्क चल रही पाठशाला में समाज सेवियों द्वारा समय-समय पर शिक्षकों एवं छात्रों के सहायतार्थ कार्यक्रम कार्य किए जाते हैं इसी के अंतर्गत आज विवेकानंद निडम स्थित आनंदा लय में मराठी मित्र मंडल संस्था द्वारा शीतकालीन नए वस्त्रों का वितरण किया गया l
नए वस्त्रों के वितरण हेतु संस्था संयोजक विकास चंदोरकर,अतुल कवीश्वर,रवि कल्याणकर, प्रदीप लक्षणे,आशुतोष कुंभराजवाले जी उपस्थित रहे साथ ही इस अवसर पर पाठशाला के संरक्षक ओपी दीक्षित पूर्व व्याख्याता पाठशाला के संयोजक भूतपूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे भूतपूर्व प्रबंधक बैंक मोहनलाल सहयोगी स्टाफ तकरीबन 120 बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित रहे l
सभी विद्यार्थी बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिएl सभी को उनके साइज के हिसाब से नए स्वेटरों का वितरण किया गया l इस अवसर संस्था संयोजक विकास चंदोरकर द्वारा अपने समस्त समाजसेवी सहयोगियों का धन्यवाद कर आभार प्रगट किया गया जिनके सहयोग के कारण इन जरूरतमंद बच्चों हेतु धन संग्रह किया गया l आगे भी उनसे इसी तरह सामाजिक गतिविधियों में सहयोग का निवेदन किया गया है।
0 Comments