रेलवे से लेकर बिजली तक...
आज से बदल गए ये 7 जरूरी नियम
आज से आईआरडीए ने भी बड़ा बदलाव किया है. 1 नवंबर से बीमाकर्ताओं के लिए केवाईसी (KYC) डिटेल देना जरूरी हो गया है. अभी गैर जीवन बीमा पॉलिसी खरीदते समय केवाईसी देना आपकी मर्जी पर निर्भर है.
1 नवंबर से होने वाला बड़ा बदलाव यह है कि गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी के लिए आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरूरत होगी. सिलेंडर बुकिंग के बाद ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. इसे बताने के बाद ही सिलेंडर की डिलिवरी की जाएगी.
नवंबर से ही 5 करोड़ से कम टर्नओवर वाले टैक्स पेयर्स को जीएसटी रिटर्न में 5 अंकों वाला एचएसएन कोड लिखना जरूरी होगा. अभी तक 2 अंकों का एचएसएन कोड डाला जाता था. इससे पहले 5 करोड़ से ज्याोदा टर्नओवर वाले टैक्से पेयर्स के लिए 1 अप्रैल 2022 से चार अंकों का कोड जरूरी किया गया था. इसके बाद 1 अगस्त 2022 से छह अंकों का कोड दर्ज करना अनिवार्य किया गया था.
1 नवंबर से दिल्ली में बिजली सब्सिडी से जुड़े नियमों में बदलाव आया है. इसके तहत बिजली सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर 2022 थी. हालांकि इसे आगे बढ़ाये जाने की भी उम्मीकद है.
हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी 1 नवंबर से कई तरह के बदलाव हुए हैं. इनमें से कुछ बदलाव से आपको फायदा होगा तो कुछ आपकी जेब पर भी भारी पड़ेंगे.
बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों की तरफ से कमर्शिगयल गैस सिलेंडर की कीमत में 1 नवंबर से 115.50 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
इसके अलावा तेल कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत में बढ़ोतरी की है. सरकारी कंपनियों के इस कदम से आने वाले समय में हवाई टिकट की कीमत बढ़ सकती है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की तरफ से मंगलवार सुबह जारी कीमत में 4842.37 रुपये की बढ़ोतरी की गई और दिल्लीर में कीमत बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलो लीटर पर पहुंच गई.
0 Comments