नवंबर माह में रैपिड रेल रचेगी इतिहास

17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड के 50 फीसदी भाग में ओएचई का काम पूरा...

 नवंबर माह में रैपिड रेल रचेगी इतिहास

नई दिल्ली ।  नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के लिए अगला माह खास होगा। रैपिड रेल नवंबर में इतिहास रचेगी। दरअसल पहली बार रैपिड रेल का पूरा ट्रायल शुरू होने जा रहा है। यानी पहली चरण में जिस रूट पर रैपिड रेल को चलना है, उस रूट पर ट्रायल शुरू किया जाएगा। एनसीआरटीसी ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल के प्राथमिकता खंड में 90 फीसदी कार्य पूरा हो गया है। 

अगले माह मुख्य ट्रायल रन प्रस्तावित है। ट्रायल रन से पहले रैपिड रेल ट्रैक के ऊपर लगाई जा रही बिजली की लाइन को 25000 वोल्ट की क्षमता के साथ चार्ज कर दिया है। यानी करंट पहुंच चुका है। वर्तमान में 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड के 50 फीसदी भाग में ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) का काम पूरा हो चुका है।  सीआरटीसी के अधिकारियों के अगले माह मध्य तक ओएचई का बचा हुआ काम पूरा भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद पूरी लाइन में 25 केवीए का करंट दौड़ने लगेगा। बिजली आपूर्ति के लिए पहले खंड में बनाया गया रिसीविंग सब-स्टेशन (आरएसएस) ने काम करना शुरू कर दिया है।




Reactions

Post a Comment

0 Comments