पानी की समस्या से निजात दिलाने बनाई Helpline

एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों ने दिए 24 से 48 घंटे में निराकरण के निर्देश...

पानी की समस्या से निजात दिलाने बनाई हेल्पलाइन

ग्वालियर। शहर में आ रहे गंदा पानी की समस्या को लेकर महापौर शोभा सिकरवार एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने एमआईसी सदस्यों के साथ निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान महापौर ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। बैठक में एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, एमआईसी सदस्य सुनीता कुशवाह, एमआईसी सदस्य आशा चौहान, अधीक्षण यंत्री आएलएस मौर्य, कार्यपालन यंत्री आरके शुक्ला, कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। 

शहर में आ रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर महापौर शोभा सतीश सिकरवार एवं नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने 9303786244-9303786245 जारी किए हैं। शहर में आ रही गंदे पानी की समस्या को दूर करने के लिए अमृत योजना पार्ट 2 एवं पानी वितरण करने वाली टीम को शामिल किया है। इन हेल्प लाइन नंबरों पर आमजन पानी की समस्या को बता सकते हैं। यह हेल्प लाइन नंबर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे। 

पानी की टंकी कम भरे तो हेल्प लाइन नंबर पर करें कॉल - पानी की टंकी कई जगह पर कम भरने की भी शिकायत आ रही है। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं पर पानी की टंकी कम भरी जा रही है तो वह हेल्प लाइन नंबरों पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। पानी की टंकी भरने की जानकारी तत्काल अधिकारियों को मिलती रहे इसके लिए नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने पीएचई अधिकारियों का ग्रुप भी बनाया है। इस गु्रप पर पानी की टंकियां कितनी भरी जा रही हैं। इसकी जानकारी दी जाएगी। जिससे शहर में प्रेशर के साथ पानी आ सके।

नलों के टूटने की जानकारी भी दें हेल्प लाइन नंबरों पर - शहर में पानी सप्लाई करने वाले नल अक्सर नालियों से होकर गुजरते हैं। एक नल टूट जाने पर पूरे क्षेत्र में गंदा पानी की सप्लाई प्रारंभ हो जाती है। इसलिए निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि आमजन टूटे हुए नलों की जानकारी भी इन्हीं हेल्प लाइन नंबरों पर दे सकते हैं। जिससे तत्काल नलों को ठीक कर गंदे पानी की समस्या को रोका जा सके। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments