गुना में गैंगरेप के आरोपियों के घर बुलडोजर चला

थाना प्रभारी लाइन अटैच

गुना में गैंगरेप के आरोपियों के घर बुलडोजर चला

भोपाल। चांचौड़ा में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद ग्वालियर आईजी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर महिलाओं और छात्राओं ने रैली निकालकर चांचौड़ा में उग्र प्रदर्शन करते हुए गैंगरेप करने वाले आरोपितों को फांसी देने की मांग की है। इस दौरान अन्य छात्र संगठन भी सड़कों पर उतरकर चांचौड़ा की निर्भया को न्याय दिलाने की मांग करते नजर आए। वहीं, दूसरी ओर प्रशासन आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। 

प्रशासनिक अधिकारी आरोपियों के मकान पर पहुंचे, जहां पर एक दिन का नोटिस देने के बाद तत्काल उस पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान शहर की भारी संख्या में लोग इक_े हुए।शनिवार को 15 साल की नाबालिग छात्रा के साथ आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पीडि़ता झाडिय़ों में बेहोश अवस्था में मिली थी। स्थानीय लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया। 

इसके साथ ही आरोपियों के मकानों को गिराने की मांग की गई थी। पूरे मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो अब तक पकड़ से बाहर है। रात को घर से निकलने में लगता है डर रविवार को बड़ी संख्या में स्कूल की छात्राओं और महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन कर शहर में आए दिन होने वाली छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा की मांग की है।

छात्राओं का कहना है कि कोचिंग और स्कूल से निकलने पर उनके साथ छेड़छाड़ होती है। बदमाश उनकी स्कूटी में कट मारकर गिरा देते हैं। छात्राओं और महिलाओं ने एसडीएम ऑफिस और थाने तक पहुंच कर विरोध जताया। उनका कहना है कि शाम 7:00 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल है क्योंकि उन्हें और उनके परिवार को उनकी सुरक्षा का काफी डर रहता है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments