कार्निवाल में खिले संस्कृति के फूल...
देश-विदेश के कलाकारो ने किया अपनी कला का प्रदर्शन
ग्वालियर l भारत और ताइवान के बीच जब सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे तो निश्चित तौर पर दोनों देशों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि ताइवान और भारत की संस्कृति एक दूसरे की पूरक है, हम इसे बढ़ावा देने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। ग्रीनवुड उद्भव उत्सव के 17वें अंतरराष्ट्रीय डांस एवं म्यूजिक फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर ने यह बात कही। समारोह में पॉन्सेंग खास मेहमान थे। जबकि सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या निशी मिश्रा एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती किरण भदौरिया विशिष्ट अतिथि थी। मुख्य अतिथि श्री गेर ने कहा कि हमारे कलाकार ग्वालियर आकर बेहद खुश हैं। विविध संस्कृति और सभ्यता के दर्शन ने उन्हें अभिभूत कर दिया है।
ताइवान और भारत की जनजातीय संस्कृति में एकरूपता है। ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि उद्भव उत्सव को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए ताइवान का अंतरराष्ट्रीय मीडिया इस उत्सव की कवरेज के लिए आया है। इससे भारत की मीडिया को भी हमारे देश आने का अवसर मिल सकेगा। सांस्कृतिक एवं आर्थिक तौर पर दोनों देशों को इसका लाभ मिलेगा। इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने स्वागत भाषण दिया। सचिव दीपक तोमर ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्राचार्य निशी मिश्रा एवं श्रीमती भदौरिया ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन मनीषा जैन व वंशिका कुमारी ने तथा चंद्रकांत पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सेंट्रल न्यूज एजेंसी ताइवान की प्रतिनिधि इमरसन लिन विशेष रूप से मौजूद थीं।
मानस भवन फूलबाग से शुरू हुए कार्निवाल में श्रीलंका, किर्गिजस्तान,ताइवन और उज्बेकिस्तान के साथ ही देश के विभिन्न प्रांतों की 24 टीमों के कलाकारों ने भागीदारी की। कार्निवाल फूलबाग चौराहे से होते हुए जब वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचा तो वहां सभी टीमों के कलाकारों ने अपनी कला एवं संस्कृति का प्रदर्शन किया। इसके बाद कलाकार पड़ाव से होते हुए सिंधिया कन्या विद्यालय में पहुंचे। इससे पूर्व ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर ने हरी झंडी दिखाकर कार्निवाल को रवाना किया। कॉर्निवाल को देख लोग रोमाचिंत हुए बिना नहीं रह सके। 1200 से अधिक कलाकारों का संगम रोमांच पैदा कर रहा था।
सतरंगी पारंपरिक परिधानों से सजे-धजे कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे तो लग रहा था कि मानों संस्कृति के फूल खिल रहे हों। राह से गुजरते लोग इस नजारे को देख आनंदित हो रहे थे और कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह रहे थे। देश-विदेश की कला और संस्कृति का यह संगम ग्रीनवुड उद्भव उत्सव के कार्निवाल में। देखने को मिला l
सेकण्ड बटालियन के बैंड वादकों ने दी सारे जहां से अच्छा की प्रस्तुति
एसएएफ मप्र पुलिस सेकण्ड बटालियन के बैंड वादकों ने जब अतिथि आगमन पर वेलकम सॉंन्ग और सारे जहॉ से अच्छा की धुन बजाकर अतिथियों का स्वागत किया तो उपस्थित कलाकार एवं दर्शक करतल ध्वनियां से जवानों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।
ताइवान की टीम आकर्षक का केंद्र
उत्सव में भागीदार देश के तौर पर शिरकत कर रहे ताइवान की टीम जन आकर्षण का केंद्र रही। ट्रायबल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कलाकारों ने जिस पारंपरिक परिधानों में अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया वह देखते ही बन रहा था।
स्वास्थ्य के प्रति किया सजग
उत्सव में पिंक मिशन की ओर से एक शिविर का आयोजन किया गया। रतन ज्योति नेत्र चिकित्सालय की टीम ने ग्वालियर कोऑर्डिनेटर डॉ. रीता मिश्रा के नेतृत्व मे शुगर, बीपी एवं हीमोग्लोबीन का निःशुल्क परीक्षण किया।
0 Comments