ग्वालियर में चल रही दो दिवसीय T20 दिव्यांग व्हीलचेयर...
क्रिकेट टूर्नामेंट मैं उत्तर प्रदेश की टीम 2-1 के साथ विजेता बनी
ग्वालियर l मध्यप्रदेश को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता क! टूर्नामेंट के दूसरे दिन मध्य प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 143 रन बनाए l इसके जवाब में मध्य प्रदेश की टीम के बल्लेबाज कमल कंचो के 57 रन 27 बॉल की बदौलत 17 . 1 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए l इसमें कमल के 9 चौके और एक छक्का था l
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर पूर्व के विधायक डॉ सतीश सिकरवार ने दोनों टीमों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में आपके टूर्नामेंट के लिए जो भी मुझसे बन सकेगा जरूर करूंगा l सेवार्थ पाठशाला के संरक्षक एवं आयोजन समिति के सचिव पूर्व व्याख्याता ओपी दीक्षित ने मंच पर मौजूद अतिथियों का परिचय करवाते हुए विगत 4 साल के अंदर जबसे उन्होंने दिव्यांग क्रिकेट आयोजन समिति का सचिव का दायित्व निभा रहे हैं खिलाड़ियों की उपलब्धि के बारे में बताया l
तत्पश्चात विधायक डॉक्टर सतीश जी ने उप विजेता एवं विजेता टीम को ट्रॉफी एवं धनराशि देकर सम्मानित किया !आज टूर्नामेंट का टॉस ग्वालियर शहर के सीनियर सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस श्री अमित सांघी जी एवं एनएनआईटी के कुलपति श्री विवेक पांडे जी के द्वारा टॉस फेक कर मैच की शुरुआत की गई थी समापन समारोह में डॉ अनुराधा शर्मा, डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव , श्री मनोज शर्मा अधिकारी स्मार्ट सिटी ग्वालियर मौजूद एवं अन्य कई संस्थाओं के सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित थे l
मध्य प्रदेश टीम के कप्तान कबीर सिंह भदोरिया एवं अन्य तीन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम में होने के लिए शुभकामनाएं दी l श्री दीक्षित ने शिक्षा के क्षेत्र में व्याख्याता के पद के साथ-साथ दिव्यांग सेवा में विगत कई वर्षों से क्रियाशील रहे हैं उन्हें इन दिव्यांगों की परेशानियों का विगत व्यक्तिगत रूप से बहुत अनुभव है तथा इनके विकास एवं समावेशी शिक्षा से संबंधित विषयों पर भी सभी को बतलाया l
कार्यक्रम का संचालन एवं कमेंट्री की जिम्मेदारी भूतपूर्व सैनिक अधिकारी मनोज कुमार पांडे के द्वारा की गई lअंतिम मैच का मैन ऑफ द मैच कमल कचोले को उनके शानदार बल्लेबाजी की वजह से दिया गया, मैन ऑफ द सीरीज उत्तर प्रदेश के शैलेश यादव सर्वाधिक विकेट एवं बेस्ट फील्डर का पुरस्कार इरफान हैदर उत्तर प्रदेश की टीम को मिला l कार्यक्रम के समापन सत्र में सभी खिलाड़ियों दर्शक दीर्घा में उपलब्ध सभी अतिथियों एवं दर्शकों द्वारा राष्ट्रगान कर संपन्न हुआ l
0 Comments