गंदगी पाए जाने पर व्यक्त की नाराजगी ...
महापौर ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था
ग्वालियर । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज मंगलवार को सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर साफ सफाई व्यवस्था को देखा तथा पार्कों में भी निरीक्षण किया गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ,सभी संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई नियमित करने तथा पार्कों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज वार्ड 29, 30, 60, 48, 49, 51, 52, 12 के अंतर्गत अनुपम नगर, न्यू दर्पण कालोनी, दर्पण कालोनी, शक्ति विहार, तारागंज, हैदरगंज, हनुमान बांध आदि स्थानों पर पार्क व सफाई व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शहर के पार्कों की स्थिति में समयबद्ध सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सभी पार्कों की नियमित साफ सफाई कराने एवं पार्कों को व्यवस्थित करने, गाजरघास कटवाने तथा पार्कों की एप्रोच रोड ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जब एप्रोच रोड ठीक होगी तो पार्क में बच्चे एवं महिलाएं आसानी से आ सकेंगे। इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई क्षेत्रों में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव को स्पष्ट निर्देश दिए की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें सभी क्षेत्रों में नियमित सफाई हो एवं नियमित रूप से कचरा उठे, इसके साथ ही डोर टू डोर कचरा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से समय पर सभी क्षेत्रों में पहुंचे। इसके लिए गंभीरता से कार्य करें तथा सभी कर्मचारियों को निर्देशित करें।
महापौर डॉक्टर सिकरवार ने विभिन्न क्षेत्रों में रहवासियों से चर्चा की तथा सफाई से संबंधित जानकारी प्राप्त की और उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का निराकरण गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी रह वासियों से भी आग्रह किया कि अपने अपने क्षेत्र में सफाई रखें और सड़क पर कचरा ना फेंके। ग्वालियर शहर को साफ रखने में अपनी सहभागिता करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव, पार्क अधीक्षक मुकेश बंसल, स्वास्थ्य अधिकारी किशोर चौहान, भीष्म पमनानी एवं अजय सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments