भारी वाहनों से अवैध वसूली करते नजर आए परिवहन सुरक्षा स्क्वाड कर्मचारी

 मोहना और पनिहार रोड पर स्कॉर्पियो में आरटीओ के प्लेट लगाकर ...

भारी वाहनों से अवैध वसूली करते नजर आए परिवहन सुरक्षा स्क्वाड कर्मचारी 


ग्वालियर l स्कॉर्पियो में सवार परिवहन सुरक्षा स्क्वाड कर्मचारी मोहना और पनिहार रोड पर स्कॉर्पियो में आरटीओ के प्लेट लगाकर भारी वाहनों से अवैध वसूली करते हुए परिवहन सुरक्षा स्क्वाड कर्मचारी रंगे हाथ कैमरे पर हुए एक्सपोस l  जब इन्हे इस बात की भनक लगी की प्रेस वालों की उन पर नजर पद गई है तो वे अपने वाहन सहित भाग खड़े हुए l ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर ये आरटीओ कर्मचारी थे तो फिर इस प्रकार भागे क्यों ? इनके भागने से तो यही कायस लगाया जा सकता है की ये गलत लोग थे l 

जिस स्कॉर्पियो को पनिहार रोड पर खड़ी कर के बसूली ये लोग वसूली कर रहे थे उस गाड़ी पर आरटीओ लिखा है l गाड़ी में 4 लोग थे सवार जिसमे एक व्यक्ति ने पहन रखी थी वर्दी, बाकी सभी फ़ॉर्मलर ड्रेस में थे l पनिहार शीतला माता मंदिर रोड पर बड़े वाहनों से वसूली क्र रहे इन लोगों से जब इस प्रकार से वसूली किये जाने का कारण प्रेस ने पूछा तो ये लोग बगैर कुछ बोले वाहन में बैठ कर भ निकले l इसी प्रकार से वसूली की शिकायत दो दिन पहले भी मिली थी l अब देखना है इस प्रकार से महकमे को बदनाम करने वालों के खिलाप अभी हाल ही में ज्वाइन हुए नए आरटीओ क्या कारवाही करते है  वैसे पूरे मामले को लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर संजय झा ने दिए जांच के निर्देश दे दिए है l जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि आईटीओ के ही कर्मचारी थे या कोई फ़्रोडिये l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments