सावधान! 'फोन में घुसकर बैंक अकाउंट कर देगी खाली,

 नए वायरस ने मचाया हड़कंप,तुरंत डिलीट करें ये Apps...

सावधान! 'फोन में घुसकर बैंक अकाउंट कर देगी खाली


सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल बेहद अहम् खबर हैं ये, आपको सावधान रहने की जरूरत हैl  'गर्लफ्रेंड' आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकती है l जोकल मैलवेयर के बाद अब इस वायरस ने लोगों की नाक में दम करके रखा है !

एक रिपोर्ट के अनुसार, Harly, एक नया मैलवेयर Google Play इंस्टॉल के माध्यम से डिवाइस को संक्रमित कर रहा है l  इस मैलवेयर का नाम डीसी कॉमिक्स यूनिवर्स से जोकर की फिक्शनल गर्लफ्रेंड हार्ले क्विन के नाम पर रखा गया है l  इससे पहले, जोकर मैलवेयर ने लाखों लोगों को चूना लगाया था l  इन दो मैलवेयर के बीच अंतर यह है कि जहां जोकर मैलवेयर को वैध दिखने वाले ऐप्स के माध्यम से डिवाइस पर उतरने के बाद दुर्भावनापूर्ण कोड डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है, वहीं हार्ले मैलवेयर इसके साथ दुर्भावनापूर्ण कोड रखता है l और दूर से नियंत्रित होने पर निर्भर नहीं होता है l 

यह हार्ले मैलवेयर यूजर्स को उनकी जानकारी के बिना भुगतान किए गए दस्यता के साथ अपने खातों को साइन अप करके टारगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है l  एक बार जब यह डिवाइस पर आ जाता है, तो हार्ले गुप्त रूप से इसे महंगे सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करेगा जो अंततः यूजर्स के मासिक फोन बिल में जुड़ जाएगा l 

विभिन्न सेवाओं के लिए सदस्यता एक्टिव करना आमतौर पर SMS वेरिफिकेशन और एक ऑटोमैटिक नंबर पर फोन कॉल के माध्यम से किया जा सकता है और मैलवेयर इसका लाभ उठाता है. ट्रोजन सब्सक्राइबर्स वर्कर्स छिपी हुई विंडो खोलकर और साइन-अप विवरण दर्ज करके और वेरिफिकेशन कोड प्राप्त करने के लिए SMS मैसेज को इंटरसेप्ट करके भी काम करते हैं l रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फोन कॉल भी कर सकता है l 

वाई-फाई से डिवाइस को डिस्कनेक्ट करने के बाद यूजर्स के मोबाइल डेटा कनेक्शन के माध्यम से हार्ले यह सब करने में सक्षम है l Kaspersky के अनुसार, लगभग 190 विभिन्न Android ऐप्स Harly मैलवेयर युक्त पाए गए हैं और एक अनुमान के अनुसार डाउनलोड कम से कम 4.8 मिलियन हैं l  रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि हार्ले को केवल स्थानीय थाई टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के साथ काम करने के लिए कॉन्फिगर किया गया है, लेकिन इसकी पहुंच का विस्तार हो सकता है l 

Step 1: Play Store से ऐप्स डाउनलोड करने से पहले रिव्यूज की जांच करें. यदि ऐप कपटपूर्ण है, तो जिन लोगों ने इसे पहले इंस्टॉल किया और खतरे में पड़ गए, वे आमतौर पर रिव्यूज में और कम रेटिंग देकर दूसरों को चेतावनी देंगे l  इसलिए, Play Store पर रिव्यूज और कम रेटिंग पर नजर रखें l 

Step 2: उन ऐप्स को इंस्टॉल न करें जिनकी आपको वास्तव में अपने डिवाइस के संक्रमित होने के जोखिम को कम करने की आवश्यकता नहीं है l 

Step 3: यदि संभव हो तो अपने फोन बिल पर भेजने की लिमिट निर्धारित करें l  इस तरह, सदस्यता सेवाओं से आपसे शुल्क लेने की संभावना कम होती है l 

Step 4: पेड एंटीवायरस सॉल्यूशन के साथ अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments