जिला तहसील एवं ब्लाक स्तर पर मध्य प्रदेश में ...
पेंशनर एसोसिएशन 13 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में करेगा धरना आंदोलन
ग्वालियर l भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ से संबंधित मध्य प्रदेश पेंशनर एसोसिएशन महंगाई भत्ते की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में 13 अक्टूबर को जिला तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर धरना आंदोलन करेगा एवं जिलाधीश को ज्ञापन सोपेगा l उक्त जानकारी जबलपुर से आए पेंशनर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार एडवोकेट ने आज पत्रकारों को दी l
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियो और पेंशनरों को 38 परसेंट महंगाई भत्ता दे रही है वहीं मध्यप्रदेश शासन प्रदेश के पेंशनरों को 28% महंगाई भत्ता दे रही है मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर खंडपीठ ने अपने आदेश में कहा कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए जिसे प्रदेश सरकार ने अनसुनी कर दिया l वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर मीसाबंदी पेंशन लेने का भी आरोप लगाया है इस अवसर पर प्रदेश संभाग और जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे l
0 Comments