पति की मौत के बाद महिला की जमीन को रिश्तेदारों द्वारा ही कब्जाने की कोशिश !

 अपनी जमीन पर खेती करने पहुंची तो देवर और जेठ सहित अन्य ने किया प्राण घातक हमला...

पति की मौत के बाद महिला की जमीन को रिश्तेदारों द्वारा ही कब्जाने की कोशिश !

ग्वालियर। दरअसल मामला दौलतगंज स्थित निवासी मनोरमा चैहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया एक जमीन बरूआ पिछोर, विक्की फैक्ट्री से आगे सर्वे नं. 75/1 में उनके पति स्व. यादवेन्द्र सिंह चैहान के बच्चों के नाम से चढ़ी हुइ्र है जिसपर उसके जेठ, देवर आदी कब्जा करना चाह रहे हैं महिला ने बताया उसका जेठ दीपक सिंह चैहान कांग्रेस नेता, और छोटा भाई प्रकाष सिंह चैहान डबरा पटवारी पोस्ट पर पदस्थ है जो महिला की जमीन पर कब्जा करने की नियत से महिला को परेशान करते रहते हैं l 

महिला का कहना है कि मामला 5/10/22 की सुबह का है जब महिला अपना खेत जोतने अपनी जमीन पर गई तभी दीपक सिंह चैहान, प्रकाष सिंह चैहान, उर्वषी देवी, नोकर शौकीन कुल्हाड़ी लेकर आया और महिला पर वार किया जिससे महिला बचगई l इस बीच  आरोपियों ने महिला को गंदी गालियां दी एवं जान से मारने की धमकी दी l साथ ही महिला के साथ गए बेहनोई और ट्रेक्टर ड्राइवर की भी मारपीट करदी जिसकी रिपोर्ट थाना झांसीरोड में 8.10.2022 को पूर्व के विधायक सतीश सिंह सिकरवार के फोन करने पर हुई । 

जबकि यह एफ आइ आर घटना वाले दिन होनी थी महिला का कहना है झांसी रोड थाना टी आई संजीव नयन शर्मा मामले को दवा रहे हैं क्यूंकि टीआई साहब ने एक प्लाॅट उनके जेठ दीपक सिंह चैहान से गलत तरीके से खरीद लिया है जिसमें और भी कई बड़े लोग इन्वोल्व हैं महिला ने मौके पर हुई उक्त घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया तो महिला का मोबाइल प्रकाश सिंह और दीपक सिंह द्वारा छीन लिया गया और आज दिनांक तक उक्त मोबाइल को महिला को नहीं दिया गया है जब महिला ने थाने में रिपोर्ट के दौरान अपने मोबाइल छीनने की बात बताई तो यह बात एफ आइ आर में दर्ज नहीं की गई क्यूंकि जिस थाने में महिला की एफ आइ आर दर्ज है उसी थाने के टी आई संजीव नयन षर्मा का उक्त विवादित जमीन पर महिला ने प्लाॅट खरीदना बताया है l यही कारण  है कोई कड़ी कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं हुई है। 

जबकि महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय, आईजी कार्यालय, एसडीएम, आदी जगह षिकायती आवेदन दे चुकी है लेकिन महिला का कहना है सभी वरिष्ठ अधिकारियों को टीआई संजीव नयन द्वारा मिस गाइड कर मामले को दबाया जा रहा है अब महिला न्याय के लिये मीडिया का सहारा ले रही है महिला के पति सन 2000 में चल बसे हैं जिनके दो बच्चे हैं महिला अपने परिवार को एक प्राइवेट जाॅव कर पालन पोशण कर रही है और वह अपनी जाॅब से छुटटी लेकर दर दर भटक रही है जिससे उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। महिला परेषान होकर जमीन को बेचना चाहती है तो उक्त जमीन को नहीं बेचने दिया जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments