ओरछा में जो घटेगा वह नजीर बनेगा : पूर्व सीएम उमा भारती

 शराब बंदी को लेकर उमा भारती ने अयोध्या आंदोलन को किया याद...

ओरछा में जो घटेगा वह नजीर बनेगा : पूर्व सीएम उमा भारती 


मध्यप्रदेश केी पूर्व सीएम उमा भारती ने कुछ दिन पहले बुंदेलखंड की 'अयोध्या' ओरछा में एक शराब दुकान पर गोबर फेका था। इस घटना के बाद शराब की दुकान बंद कर दिया गया, लेकिन भाई दूज के दिन यह दुकान फिर खुल गई। दुकान खुली देख उमा भारती ने नाराजगी जाहिर की है।

उमा भारती इस दुकान को खुला देख भड़क गईं। उन्होंने 27 अक्टूबर को ट्वीट कर कहा, मुझे अयोध्या बहुत याद आई, लोकसभा की दो सीटों से लेकर अयोध्या ने हमें दो बार केंद्र में अपने बहुमत से सरकार बनाने की हैसियत प्रदान की। जब ढांचा गिरा, वह गैरकानूनी कृत्य माना गया। हम सब अपराधी माने गए और वहीं अंत में हमारे अपराध पर आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ओरछा की यह देशी विदेशी शराब की दुकान मुझे प्रेरणा देती है कि यहां जो घटेगा वह पूरे मध्यप्रदेश के लिए उदाहरण होगा, देखते हैं क्या होता है।

उमा भारती पिछले दिनों घोषणा कर चुकी हैं कि वे सात नवंबर से घर को त्याग देंगी। वह 7 नवंबर से 14 जनवरी तक भवन में नहीं रहेंगी। उन्होंने एलान किया था कि सात नवंबर से लक्ष्य प्राप्ति तक, जब तक नई शराब नीति को नहीं देख लेती, तब तक मैं घर में नहीं रहूंगी। जंगलों में रहूंगी, खुले में रहूंगी, टेंट में रहूंगी धार्मिक स्थानों पर रहूंगी। नदी किनारे या किसी पेड़ के नीचे या अनुचित या निषिद्ध स्थान पर शराब की दुकान या अहाते के सामने टेंट लगाकर छोटी सी चौपाल लगाऊंगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रवैया पर वे पहले संतोष जता चुकी हैं, मगर उन्होंने एक बार फिर चेतावनी जारी की है। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments