43 हजार शिक्षकों के किए स्थानांतरण

 24 हजार के जारी किए आदेश...

43 हजार शिक्षकों के किए स्थानांतरण 

जबलपुर । स्कूल शिक्षा विभाग ने 43 हजार शिक्षकों गैर शिक्षकीय अमले के तबादले तो कर दिए लेकिन अभी तक महज 24 हजार के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। जिनके आदेश जारी नहीं हुए वे परेशान है। शिक्षा विभाग शिक्षकाें के साथ छलावा कर रहा है। ये आरोप मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने लगाए हैं।

संघ के प्रांतीय महामंत्री याेगेंद्र दुबे ने जारी बयान में बताया कि 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर के मध्य एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण के आवेदन आनलाइन करने की तिथि निर्धारित की गई थी। जबकि 21 अक्टूबर 2022 तक आनलाइन स्थानांतरण आदेश जारी करने की तिथि घोषित की गई थी शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकडों के अनुसार 43 हजार शिक्षकों द्वारा आन लाइन आवेदन किए गए थे, जबकि विभाग द्वारा 24000 हजार स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। संघ के अर्वेंद्र राजपूत, अवधेश तिवारी , संजय यादव, मुकेश सिंह, आलोक अग्निहोत्री, दुर्गेश पांडेय, बृजेश मिश्रा, योगेन्द्र मिश्रा, गोविन्द विल्थरे, रजनीश तिवारी, पवन श्रीवास्तव , चंदु जाउलकर , शंकर वानखेडे, बिट्टू आहलूवालिय , उमेश पारखी ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि शिक्षकों, कर्मचारियों के स्थानांतरण प्रकरणाें की जांच कराई जाए।

दमोह में तिहरे हत्यांकाड के विरोध में अजाक्स ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने दमोह के देवरान गांव में अहिरवार समाज में हुए तिहरे हत्याकांड का अंजाम देने वाले आरोपितों को फांसी देने व प्रकरण की विशेष न्यायालय को दिए जाने की मांग को लेकर अजाक्स पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम संभागायुक्त प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष योगेश चौधरी, अजय सोनकर, राजेंद्र तेकाम, योगेश चौधरी, राकेश समुद्रे, दिनेश बागरी, शेख लाल आर्मो, सुभाष खंडारे, ऐबू डेविड, बालकृष्ण उइके, पवन बवरिया, ओपी चौधरी, सुखदेव झारिया, किशोर दाहिया, महेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र कुकरेले, घनश्याम अहिरवार, रविशंकर कोरी, पवन बरकडे  उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments