अब पवैया के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में नए समीकरण बनना शुरू !

 केंद्रीय मंत्री तोमर व सिंधिया से खफा नेता ...

अब पवैया के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में नए समीकरण बनना शुरू !

ग्वालियर l विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में नए समीकरण बनना शुरू हो गए हैं। संगठन में भाजपा की राजनीति पिछले दो साल से दो ध्रुवों पर केंद्रित नजर आ रही थी। पहला ध्रुव केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व दूसरा ध्रुव केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रूप बना। दोनों ध्रुवों से तालमेल नहीं बैठा पा रहे अंचल के कुछ नेता अब बजरंगदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया के नेतृत्व तीसरा ध्रुव बनने की तैयारी कर रहे हैं।

इसकी झलक पूर्व मंत्री के निवास पर हुई सामूहिक गोवर्धन पूजन में देखने को मिली। हालांकि दीपावली पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर भी नगर में मौजूद थे। नरेंद्र सिंह ने सरकारी निवासी पर लोगों से मिले, जबकि सिंधिया घर-घर जाकर मिल रहे हैं। वहीं तीसरे धु्रव में संगठन के खांटी नेता धीरे-धीरे जमा हो रहे हैं। इस तीसरे ध्रुव ने महापौर के टिकट में दोनों ध्रुवों को अपनी ताकत का अहसास सुमन शर्मा को उम्मीदवार बनाकर कराया था। किंतु महापौर चुनाव हारने के बाद इस तीसरे धड़े को बड़ा झटका लगा था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments