सम्पूर्ण प्रदेश के साथ साथ ...
ग्वालियर में भी जन उत्सव के रूप में मनेगा प्रदेश का 67वाँ स्थापना दिवस
ग्वालियर। सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी मध्यप्रदेश का 67वाँ स्थापना दिवस जन उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक से सात नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पूरी गरिमा के साथ आयोजित किए जाएँ। कार्यक्रम हमारी परंपरा, जीवन मूल्यों और संस्कारों पर केन्द्रित होना चाहिए।
शुक्रवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश के स्थापना दिवस एक नवम्बर को जिला मुख्यालय पर बाल भवन में मुख्य समारोह आयोजित होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय समारोह का प्रसारण भी इस कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन के जरिए होगा। कलेक्टर सिंह ने बाल भवन में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की जवाबदेही नगर निगम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी है।
स्थापना दिवस से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत नई लाड़लियों को इस योजना से जोड़ा जायेगा। 3 नवम्बर को स्वच्छता पर केन्द्रित गतिविधियां होंगीं। साथ ही ऐतिहासिक स्थलों व महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की जायेगी। इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर 67 दीप प्रज्ज्वलित किए जायेंगे। इसके अलावा स्थानीय व्यंजन प्रतियोगिता भी होगी। इसी क्रम में 4 नवम्बर को एक जिला – एक उत्पाद पर केन्द्रित गतिविधियाँ होंगीं।
5 नवम्बर को मध्यप्रदेश के गौरव पर केन्द्रित नाटक, लोक नृत्य व जननायकों पर केन्द्रित प्रतियोगितायें, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित कराई जायेंगीं। 6 नवम्बर को वन्य प्राणी सुरक्षा, ऊर्जा संरक्षण, साक्षरता और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित गतिविधियों का आयोजन होगा। इसी कड़ी में 7 नवम्बर को बैजाताल पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान एवं मध्यप्रदेश गौरव आदि से संबंधित पुरस्कार वितरण समारोह होगा। साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी होंगीं।
31 अक्टूबर को मनाया जायेगा राष्ट्रीय एकता दिवस
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली जायेगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर जिले में भी राष्ट्रीय एकता दिवस पर गतिविधियाँ आयोजित की जाएँ। उन्होंने कहा राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ के साथ राज्य पुलिस और वर्दीधारी बल, इकाइयों और एजेंसियों द्वारा मार्च पास्ट, जिले में एकता दौड़ और काराग्रहों में राष्ट्रीय एकता पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित किए जाने है।
0 Comments