कृषि मेला मुरैना में 11 से 13 नवम्बर तक ...
मेले में संभाग भर से लगभग 35000 कृषक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे
मुरैना l भारत सरकार कृषि मंत्रालय के मार्गदर्शन में मुरैना जिला मुख्यालय पर 11 से 13 नवम्बर तक 3 दिवसीय कृषि मेला पुलिस परेड ग्राउण्ड मुरैना में लगाया जायेगा। मेले में ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, भिण्ड जिलों से लगभग 35 हजार कृषक एक साथ बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को उन्नत तकनीकी आधुनिक खेती को अपनाने की गतिविधियों से अवगत कराया जायेगा। कृषक आधुनिक तकनीकी खेती से कैसे और आय प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा पशुपालन को और बढ़ावा देकर नस्लों में वृद्धि करके किसानों का और अधिक रूझान बढ़े, इसके लिये विशेषज्ञों द्वारा अलग-अलग शिफ्टों में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसके लिये सभी अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर बी.कार्तिकेयन ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में गुरूवार को बैठक के दौरान दिये। बैठक में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, नगर निगम कमिश्नर संजीव कुमार जैन, समस्त एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ, तहसीलदार मौजूद थे।
कलेक्टर ने बताया कि मुरैना के 11 नवम्बर को 10 हजार 200, 12 नवम्बर को 5 हजार 760 और 13 नवम्बर को 5 हजार 620 कृषकों को प्रशिक्षण के लिये लाया जायेगा। जिसमें कृषकों को लाने, भोजन आदि का प्रबंध भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि कृषकों को प्रशिक्षण के लिये 11 नवम्बर को 380, 12 नवम्बर को 245 और 13 नवम्बर को 240 बसों का इंतजाम किया जाये। इसके अलावा भिण्ड, ग्वालियर, श्योपुर और शिवपुरी के नियर ब्लॉक के कृषक लगभग 12 हजार लाये जायेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कृषक मेला में संख्या नहीं चाहिये, कृषकों के नाम सहित सूची होनी चाहिये। जो लोग कृषि सुधार के लिये ज्ञान अर्जित कर सकें।
कलेक्टर ने कहा कि पांचों जिलों के समस्त विकासखण्डों से 250-250 किसानों को चिन्हित किया जाये। वही किसान प्रशिक्षण प्राप्त करने आये, जो वास्तविक खेती करते है और खेती एवं पशुपालन में रूझान रखते हों। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को समस्त विकासखण्डों के लिये वाहन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार समस्त जिलों के कलेक्टर अपने-अपने यहां बैठक कर चुके है। इस मेले में लगभग 28 ब्लॉकों के किसान उपस्थित होकर कृषि एवं पशुपालन में ज्ञान अर्जित करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि 11 नवम्बर को मुरैना जिले से 230 पंचायतों के 10 हजार 210 किसान आयेंगे, उनको लाने के लिये 255 बसों का प्रबंध किया गया है।
इसी प्रकार 12 नवम्बर को 144 पंचायतों के 5 हजार 760 किसानों को लाने के लिये 144 बसे और 13 नवम्बर को 103 पंचायतों के 5 हजार 620 किसानों को लाने के लिये 141 बसों का प्रबंध किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रशिक्षण प्रारंभ होने वाले दिन संभवतः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पर बेहतर साफ-सफाई, की जाये। इसके लिये नगर निगम कमिश्नर को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि टेण्ट सामयाना का प्रबंध भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा ट्राफिक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, टॉयलेट आदि का प्रबंध संबंधित अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे।
0 Comments