"जिसका बेटा विधायक होता है वह रोता नहीं है"

 अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देते हुए विधायक बोले ...

"जिसका बेटा विधायक होता है वह रोता नहीं है"


ग्वालियर l  ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने छत्री बाजार स्थित सब्जी मंडी के अग्नि पीड़ितों को सांत्वना देते हुए कहा कि जिसका बेटा विधायक होता है वह रोता नहीं है । उन्होंने अग्नि पीड़ितों से कहा कि मैं आपका बेटा हूं और मेरे रहते हुए आपको रोने की आवश्यकता नहीं है । इस अग्निकांड में आप लोगों का जो नुकसान हुआ है उसकी पूरी भरपाई के लिए प्रयास करूंगा । उन्होंने कहा कि मेरे रहते हुए आपको किसी भी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, मैं हर सुख दुख में आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा हूं और अपनी तरफ से एवं सरकार और प्रशासन की तरफ से आपको हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करूंगा। 

विधायक श्री पाठक ने घटनास्थल से ही जिलाधीश ग्वालियर से अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए फोन पर बात की एवं पीड़ितों को आर्थिक सहायता एवं अन्य मदद के लिए कहा इस पर जिलाधीश ने पूरी मदद का आश्वासन दिया है। दीपावली की रात्रि में छत्री बाजार स्थित सब्जी मंडी में एक दर्जन से अधिक दुकानों में आग लग गई, जिससे  सब्जी विक्रेताओं का सब कुछ आग में जलकर खाक हो गया ।विधायक श्री पाठक मंगलवार सुबह अपने निवास पर लोगों से दीपावली की शुभकामनाओं का आदान प्रदान कर रहे थे तभी इस घटना के बारे में उनको पता चला तो विधायक श्री पाठक सीधे घटनास्थल पहुंचे वहां पहुंचकर

 उन्होंने अग्नि पीड़ितों को सांत्वना दी एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया । श्री पाठक ने अग्नि पीड़ितों को अपनी तरफ से 10-10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की एवं  सरकार और प्रशासन से भी उचित आर्थिक सहायता एवं अन्य मदद दिलाने का आश्वासन दिया। विधायक श्री पाठक ने घटनास्थल से अग्नि पीड़ितों की मदद के लिए हर संभव मदद करने के लिए जिलाधीश ग्वालियर से बात की एवं पीड़ितों को शीघ्र सहायता प्रदान करने के लिए कहा।


Reactions

Post a Comment

0 Comments