धनतेरस के शुभ अवसर पर 2601 हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासो में कराया गृह प्रवेश गया

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत...

धनतेरस के शुभ अवसर पर 2601 हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासो में कराया गृह प्रवेश गया

ग्वालियर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत धनतेरस पर्व के शुभ अवसर पर जिलेभर में 2601 हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासो में गृह प्रवेश कराया गया। गृह प्रवेश का राज्य स्तरीय कार्यक्रम सतना जिले में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। गृह प्रवेश का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम झरखेड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा विधायक सुदेश राय ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन देखा व सुना गया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री  तोमर ने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को अपने पक्के मकान की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने देश एवं प्रदेश में अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को भी छत मिले, इसके लिए अथक प्रयास किए है। उन्होंने कहा कि पहले लोगो के पास स्वयं का मकान तो होता था, लेकिन उसके कोई दस्तावेज नही होने के कारण लोगो को अनेक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। 

सरकार द्वारा स्वामित्व योजना चलाकर ऐसे लोगो को अपने घरो का मालिकाना हक दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि सीहोर जिले को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 38 हजार 408 मकानों का लक्ष्य मिला है, जिसमें अब तक 36 हजार 489 आवास पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शेष हितग्राहियो को भी शीघ्र की पक्के मकानों की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गृह प्रवेश कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से सीहोर जिले में एक अप्रैल 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक 2601 आवास निर्मित किये गये है। जिनमें आज हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments