सड़क का काम समय पर पूरा नहीं होने से दुखी...
ऊर्जा मंत्री ने अब सड़क कार्य पूरा होने तक त्यागे जूते- चप्पल
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लक्ष्मन तलैया रोड़, गेंडे वाली सड़क एवं जेएएच हॉस्पिटल वाली रोड का पैदल चलकर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों पर रोड़ का कार्य चालू न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के स्पष्ट निर्देश दिये और कहा कि आमजन को सड़क पर आवागमन में परेशानी न हो ।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सबसे पहले लक्ष्मण तलैया से शब्द प्रताप आश्रम तक पैदल चलकर रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोड़ का कार्य धीमी गति से चलने पर संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली बार निरीक्षण के दौरान शीघ्र रोड का कार्य चालू करने के निर्देश दिये थे परंतु आपके द्वारा कार्य काफी लेटलतीफी से किया जा रहा है। जिस कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। निरीक्षण के दौरान पाया कि लक्ष्मण तलैया पर अमृत योजना के तहत लाइन ढाल दी गई है, परंतु उसके संधारण का कार्य नहीं होने से आमजन को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
निरीक्षण के दौरान लक्ष्मण तलैया से शब्दप्रताप आश्रम तक रोड पर कई जगह पानी का लीकेज होने से रोड़ का कार्य चालू नहीं होने पर अमृत योजना के संबंधित अधिकारियों पर काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लीकेज को जल्द ठीक करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शब्द प्रताप आश्रम पर रोड़ के दोनो साइड नाला बनाये जाने के भी निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने गेंडे वाली सड़क के निरीक्षण के दौरान अमृत योजना के अधिकारियों को अमृत योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की शीघ्र एनओसी स्मार्ट सिटी को दिये जाने के लिये निर्देशित किया तथा कहा कि अमृत की एनओसी मिलने पर रोड का कार्य स्मार्ट सिटी द्वारा शीघ्र चालू किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद ने ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को अवगत कराया कि विभिन्न गलियों में अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन को डालने के लिये गलियों को खोदा गया परंतु उनके संधारण का कार्य न होने से आमजन को निकलने में काफी परेशानी हो रही है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जेएएच हॉस्पिटल चौराहे से हुजरात पुल तक पैदल चलकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस रोड़ की हालत काफी खराब है जगह जगह पर गढ्डे है।
इस रोड़ पर संभाग का सबसे बडा अस्पताल होने के कारण काफी गंभीर मरीज आते है, उनको निकलने में कितनी परेशानी होती होगी। उन्होंने कहा कि यह रोड स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही है, इसको बनने में समय लगेगा। इसलिये इस रोड को जबतक आमजन के चलने लायक बनाया जाये। इसके साथ ही नये बाजार में सीवर एवं पेयजल लाइन के लिये खोदी गई रोड के गढ्डों को शीघ्र भरने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। साथ ही निर्देशित किया कि विकास कार्यों में कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क नहीं बनने से क्षेत्र की जनता परेशानी झेल रही है इससे मुझे भी पीड़ा हो रही है l मन दुखी है इस कारन अब जब तक सड़क कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक में भी इस परेशानी को महसूस करूंगा l और क्षेत्र की सड़क बनने पर ही जूते- चप्पल पहनूंगा l
निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रयाग तोमर, स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर, अपर कलेक्टर एच बी शर्मा, अपर आयुक्त अतेन्द्र गुर्जर सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments