ऑटो से ऐलान कर सस्ते में अनाज खरीदने वालों पर कसेगा कानूनी शिकंजा !


नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर पात्रता पर्ची होगी निरस्त…

ऑटो से ऐलान कर सस्ते में अनाज खरीदने वालों पर कसेगा कानूनी  शिकंजा !


इंदौर l इंदौर में सरकारी राशन की कालाबाजारी करने पर खाद्य विभाग की टीम ने शिकंजा कसा है। जिला आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर छापे की कार्रवाई की गई है। छापे की कार्रवाई में चंदन नगर निवासी दो आरोपी पकड़ाए हैं। दोनों ऑटो से एलान कर दस से बारह रुपए प्रति किलो चावल खरीद रहे थे। खाद्य विभाग ने आरोपियों के पास से राशन, तेल, कांटा समेत ऑटो भी जब्त किया है। आरोपी गरीबों को मिलने वाला सरकारी राशन कम कीमत पर खरीद कर बाजार में ऊंचे दाम पर बेचते थे। 

एमआईसी मेंबर को शिकायत मिली थी कि सरकार की तरफ से गरीबों को दिया जाने वाला राशन व्यापारी कम दाम पर खरीद कर बाजार में बिक्री से चांदी काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों को बरगलाकर निवाले का हक छीन जा रहा है। सोमवार को एमआईसी मेंबर मनीष मामा ने एक ऑटो को पालदा क्षेत्र के पवनपुरी इलाके से पकड़ा है। ऑटो में सरकारी योजना का अनाज बरामद हुआ। मोहन मारू ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गरीबों से निवेदन किया कि सरकार अच्छी गुणवत्ता का चावल दे रही है। 

इसलिए सरकारी राशन की बिक्री करने के बजाए इस्तेमाल करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर पात्रता पर्ची भी निरस्त कर दिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी गरीब क्षेत्रों में एलान कर कम भाव पर सरकारी राशन की खरीदी करते हैं और फिर व्यापारियों को ऊंचे दामों में बेच देते हैं। मिठाइयों में मिलावट कर कालाबजारी करने का मामला हर साल दिपावली के पहले देखने में आता है। इस बार मिठाइयों के अलावा गरीबों को मिलने वाले राशन की भी कालाबाजारी जमकर की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments