चमत्कार के पीछे जादू नहीं विज्ञान है की प्रस्तुति से किया हकीकत का खुलासा !

शरीर की वेशभूषा, बर्तनों की बनावट, केमिकल रिएक्शन और  हाथ की सफाई से... 

चमत्कार के पीछे जादू नहीं विज्ञान है की प्रस्तुति से  किया हकीकत का खुलासा !


ग्वालियर । शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय तानसेन रोड ग्वालियर के सभागार में छात्र अध्यापकों व महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों के समक्ष चमत्कार के पीछे जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम की प्रस्तुति स्टेज कलाकार व समाजसेवी बृजेश चतुर्वेदी द्वारा की गई जिसमें जीव में त्रिशूल आर पार , नारियल में भूत जलाना, हवन कुंड में आएंगे उत्पन्न करना, बर्तन से पानी गायब करना, एकता का सूत्र, खाली डिब्बे से सामग्री निकालना जैसे और भी अन्य चमत्कारों का प्रदर्शन कर उनके पीछे छिपे वैज्ञानिक हकीकत का खुलासा करते हुए समझाया l बीच-बीच में सभी लोगों का मनोरंजन भी बृजेश चतुर्वेदी द्वारा किया गया l

कार्यक्रम को बड़े उत्साह पूर्वक और बड़े ध्यान से सभी देखा व सराया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य श्री आरके उपाध्याय ने कहां की जादू नहीं विज्ञान है कार्यक्रम भारत सरकार का कार्यक्रम है और इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय महाविद्यालयों में होते रहना चाहिए इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं के साथ साथ सभी लोगों को काफी कुछ सीखने समझने के लिए मिलता है l

बृजेश चतुर्वेदी द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को महाविद्यालय के सभी छात्र अध्यापकों ने बड़े रुचि पूर्वक एवं ध्यान पूर्वक देखा,समझा और सीखा छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम को काफी सराहा और उन सभी का कहना है कि  इस कार्यक्रम से हमें  काफी कुछ सीखने के लिए मिला अभी तक हम हकीकत में जिनको चमत्कार समझते थे उनके पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है कमी समझने की कोशिश नहीं की थी आज वह चीज है हम को समझने को मिली हम बृजेश चतुर्वेदी सर का तहे दिल से आभार मानते हैं कि उन्होंने हमारे सामने इस तरह के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments