बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान

 यातायात पुलिस द्वारा ...

बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन  चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान

ग्वालियर l पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट के कारण दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु दर में कमी लाए जाने के उद्देश्य से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का सख्ती से पालन कराने हेतु ग्वालियर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एसपी ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) मृगाखी डेका के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गोला का मंदिर चौराहा, बहोड़ापुर चौराहा, राजमाता चौराहा सिटी सेंटर,बारादरी चौराहा, नाका चंदबदनी चौराहा यातायात थाना कंपू के सामने आदि क्षेत्रों में कारवाही की गई l 

कारवाही के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम नरेश अनोटिया, उप पुलिस अधीक्षक पूर्व विक्रम सिंह कनपुरिया,थाना प्रभारी यातायात बैजनाथ प्रजापति, यातायात प्रभारी पूर्व सूबेदार हिमांशु तिवारी यातायात प्रभारी पश्चिम अभिषेक रघुवंशी एवं यातायात के अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले वाहन  चालकों की चेकिंग करते हुए *बिना हेलमेट के 439 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 1,09,750/- समन शुल्क जमा कराया। यातायात पुलिस में पदस्थ समस्त अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाने की समझाइश दी गई। 

इनका कहना है -


हम हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे है लोग भी हमारी बात मानकर हेलमेट लगा भी रहे हैं जो लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं उनके ऊपर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। वर्तमान में हम पूरी शक्ति के साथ कानूनी कार्रवाई त्योहारों को देखते हुए नहीं कर पा रहे हैं लेकिन यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। क्योंकि हेलमेट वाहन चालक के सिर की सुरक्षा करता है और जिंदगी पर आने वाले संकट को दूर करता है इसलिए सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठें,कार चालक सीट बेल्ट का उपयोग करें l 

-अरविंद सक्सेना, परिवहन आयुक्त प्रवर्तन


बरसात के कारण बेशक अभी वालियर सिटी के कुछ क्षेत्र की सड़कों की स्थिति कुछ ठीक नहीं है इसके साथ ही अभी त्योहारी सीजन है। इस वजह से सड़कों पर ट्रैफिक का लोड ज्यादा है बावजूद इसके हम हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे है लोग भी हमारी बात मानकर हेलमेट लगा भी रहे हैं जो लोग हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं उनके ऊपर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। वर्तमान में हम पूरी शक्ति के साथ कानूनी कार्रवाई त्योहारों को देखते हुए नहीं कर पा रहे हैं लेकिन यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। क्योंकि हेलमेट वाहन चालक के सिर की सुरक्षा करता है और जिंदगी पर आने वाले संकट को दूर करता है इसलिए सभी को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाना चाहिए।

-एच के सिंह आरटीओ ग्वालियर

Reactions

Post a Comment

0 Comments