कलेक्ट्रेट में सुनी गई 150 लोगों ने सुनाई फरियाद

 जन-सुनवाई में मिला सहारा…

कलेक्ट्रेट में सुनी गई  150 लोगों ने सुनाई फरियाद 


ग्वालियर। दु:खी एवं परेशान हालत में कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचीं सलमा सिद्दीकी के चेहरे पर घर जाते समय खुशी झलक रही थी। जन-सुनवाई में सलमा के लिये मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन मंजूर हो गई। साथ ही स्वीकृति पत्र भी मिल गया। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 150 आवेदक अपनी-अपनी समस्यायें लेकर पहुँचे थे। 

ग्वालियर शहर की निम्बालकर की गोठ निवासी सलमा सिद्दीकी ने जन-सुनवाई में पहुँचकर गुहार लगाई थी कि मेरा कोई सहारा नहीं है, जिससे जीवन यापन कठिन हो रहा है। उनकी फरियाद को जन-सुनवाई में पूरी गंभीरता के साथ सुना गया तथा नगर निगम के माध्यम से मौके पर ही मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन स्वीकृत कराई गई। अपर कलेक्टर एच बी शर्मा ने जब सलमा को पेंशन का स्वीकृति पत्र सौंपा तो खुशी से उनकी आँखें झलक आईं। 

वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश सरकार को दुआएँ देतीं अपने घर लौटीं। सलमा के यूको बैंक खाते में अब प्रदेश सरकार हर माह 600 रूपए जमा करेगी। जन-सुनवाई में अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले व एच बी शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी फरियादियों की एक – एक कर समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा निर्धारित की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments