रुपहले पर्दे से कम नहीं है 4 साल में 30 करोड़ बनाने वाली नाग की कहानी

ओडिशा की ब्लैकमेलर की कहानी ... 

रुपहले पर्दे से कम नहीं है 4 साल में 30 करोड़ बनाने वाली नाग की कहानी 

ओडिशा l ओडिशा के कालाहांडी जिले की रहने वाली इस ब्लैकमेलर लड़की की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है l एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अर्चना नाग के पास आज लक्जरी कारें, कई हाई ब्रीड कुत्ते, सफेद घोड़ा और एक महलनुमा घर है l पिछले हफ्ते जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार की गई अर्चना की कहानी इतनी दिलचस्प है कि एक उड़िया फिल्म निर्माता अब उसके जीवन पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं l   

पुलिस रिकॉर्ड में 26 वर्षीय इस लड़की को एक ब्लैकमेलर करार दिया गया है l अर्चना ने कई राजनेताओं, व्यापारियों और फिल्म निर्माताओं जैसे अमीर और प्रभावशाली लोगों को अपने हनीट्रैप में फसाया है और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उनसे पैसे निकलवाए हैं l हनीट्रैप और काले सास्राज्य को लेकर पुलिस लगातार इसकी छानबीन कर रही थी l

कौन है अर्चना नाग 

कालाहांडी के लांजीगढ़ में जन्मी अर्चना का पालन-पोषण उसी जिले के केसिंगा में हुआ, जहां उसकी मां काम किया करती थी l पुलिस सूत्रों ने कहा कि अर्चना शुरू में एक प्राइवेट सिक्योरिटी फर्म के लिए काम करती थी और बाद में एक ब्यूटी पार्लर में काम करने लगी l यहां उसकी मुलाकात बालासोर जिले के जगबंधु चंद से हुई l 2018 में जगबंधु और अर्चना ने शादी कर ली l आरोप है कि ब्यूटी पार्लर में काम करते हुए उसने सेक्स रैकेट चलाया l

Reactions

Post a Comment

0 Comments