छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को नशे के प्रति किया जागरूक

 ग्वालियर पुलिस ने चलाया ‘‘नशा मुक्ति’’ अभियान 

छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को नशे के प्रति किया जागरूक


ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के मार्गदर्शन में जिले को नशे से मुक्त करने के लिये ‘‘नशा मुक्ति’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एसपी ग्वालियर द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग सस्थानों में जाकर वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिये निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 11.10.2022 को ग्वालियर पुलिस द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं दार्शनिक स्थलों पर पहुंचकर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं एवं सैलानियों को नशे की बुरी आदत से दूर रहने के लिये पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अभियान के दौरान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बाड़ा मार्केट में, हजीरा पुलिस द्वारा बाजार में एवं थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा हाट-बाजार में घूम रहे आमजन को नशे से बचने के लिये जागरूक किया गया। थाना तिघरा पुलिस द्वारा तिघरा डेम तथा थाना पड़ाव पुलिस द्वारा फूलबाग पर घूम रहे सैलानियों को नशा मुक्ति अभियान से संबंधित बैनर व पोस्टर दिखाकर इस अभियान से अवगत कराया।

 इसी क्रम में थाना मुरार पुलिस ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 में, थाना पुरानी छावनी पुलिस ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय, थाना बहोड़ापुर पुलिस ने गौरीशंकर स्कूल व वीनस पब्लिक स्कूल में, थाना गोला का मंदिर पुलिस ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में, थाना विश्वविद्यालय पुलिस ने एलन व आकाश कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को तथा थाना झांसीरोड़ पुलिस ने ऑटो चालकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उनको नशे की बुरी लत से दूर रहने के लिये जागरूक किया गया। ग्वालियर पुलिस द्वारा यह अभियान निरंतर जारी है इस अभियान के तहत प्रतिदिन पुलिस अधिकारियों द्वारा जिलें के विभिन्न स्थानों पर जाकर छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया जायेगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments