उरांव एवं अन्य आदिवासी समाज के वरिष्ठों का हुआ सम्मान...
नृत्य-गीत संगीत के साथ आदिवासी समुदाय ने मनाया करमा पर्व
ग्वालियर। सोमवार को आदिवासी समुदाय का मुख्य पर्व करमा शहर में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस मौके पर करमा पेड़ की टहनियों की परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की गई। साथ ही मांदर की थाप पर समाज के लोगों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। उरांव एवं अन्य आदिवासी समाज के सचिव रामेश्वर राम पटेल ने बताया कि करमा पर्व के अवसर पर शाम को आकाशवाणी के सामने किरार भवन पर बैगा रघुवीर भगत व पुजारी महेशराम भगत ने महादेव की पूजा कराई। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें उरांव एवं अन्य आदिवासी समाज के युवक-युवतियों ने नृत्य, गीत कर अपने आराध्य देव को खुश किया।
तदुपरांत संस्था के संरक्षक महेशराम भगत, अध्यक्ष जगपति भगत, पतरुराम भगत, शंकर राम भगत, अशोक कुमार भगत, चनमन राम भगत, सुखमनी भगत, जिरमाइत भगत, हीरामणी भगत, पार्वती भगत व पार्वती कुजूर को सम्मानित किया गया। इसके बाद रमौआ बांध पहुंचकर टहनियों का विधिपूर्वक विसर्जन किया। इस अवसर पर उमाशंकर भगत, निर्मल भगत, उर्मिला भगत, ऊषा भगत, मनमती भगत, लालमती भगत, संजीता भगत आदि उपस्थित रहे।
0 Comments