पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधीश को दिया ज्ञापन

 समय से पेंशन नहीं मिलने से खफा... 

पेंशनर्स ने धरना प्रदर्शन कर जिलाधीश को दिया ज्ञापन


ग्वालियर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के सचिव जेपी नामदेव ने प्रेस को बताया कि  विद्युत कंपनियों के द्वारा माह सितंबर की पेंशन समय से नहीं दिए जाने एवं राज्य शासन के अनुरूप 6% महंगाई राहत बढ़ाने के साथ-साथ केंद्र के अनुरुप 38%DA एवं वेज रिवीजन के एरियर व अन्य मांगों को लेकर विद्युत कंपनियों/शासन के द्वारा जानबूझकर की  जा रही है l शासन  की उदासीनता के विरोध में चलाए जा रहे प्रांत व्यापी आंदोलन के तहत मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन एवं राज्य पेन्सनर्स एसोसिएशन मप्र के सयुंक्त तत्वावधान में विधुत पेन्सनर्स के  प्रांतीय उपाध्यक्ष व अध्यक्ष एसके जायसवाल के नेतृत्व में 10 अक्टूबरको कलेक्टरेट गेट ग्वालियर पर भारी संख्या में पेन्सनर्स ने  प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया l 

ज्ञापन में राज्य शासन के अनुरूप 6% डीए देने, समय से पेंशन देने,केंद्र के समान 38% डी ए दिये जाने एवं अन्य मांगों को इस ज्ञापन में समाहित किया। सभा को एसके जायसवाल,उमराव सिंह,राजीव रस्तोगी, जेपी नामदेव, राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश के प्रांतीय  केलाश परमार, संभागीय अध्यक्ष भंवर सिंह जादौन, अध्यक्ष ललित खरे  डबरा विदुत  के रघुवीर सोनी ,एन सी सक्सेना,ने भी संबोधित किया इस अवसर पर विधुत मंडल के रिटा.चीफ इनजिनियर् सर्व एल एन उपाध्याय,राजहन्स सेठ,रिटा. SE सर्व  के एम भारद्वाज,कंसल,प्रतिहार,के एस मोर्या,शरद आहुजा,सहित सेकड़ों  की संख्या में सेवानिवृत्त इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर,राज्य पेन्सनर्स, महिलाएं एवं सैकड़ों की संख्या में अन्य पेंशनर्स के साथ नियमित विद्युत कर्मी भी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन राजेश शर्मा,एस  के  खत्री, एवं अजय सिंह कुशवाह,आर के गुप्ता ने किया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments