कोरोना की तर्ज पर स्मार्ट सिटी में संचालित होगा कंट्रोल रूम

 लंपी वायरस की रोकथाम के लिए...

 कोरोना की तर्ज पर स्मार्ट सिटी में संचालित होगा कंट्रोल रूम


ग्वालियर l 10 अक्टूबर 2022 l  गौ-वंशीय पशुओ को लंपी वायरस से बचाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा व्यापक कदम उठाए गए हैं। इस कड़ी में स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में कोरोना काल की तर्ज पर लंपी वायरस से प्रभावित पशुओं के उपचार व सलाह के लिये कंट्रोल रूम संचालित होगा। इसके लिये चार टेलीफोन नम्बर जारी किए गए हैं। जिनके माध्यम से कोई भी व्यक्ति लंपी वायरस के लक्षण वाले पशुओं के उपचार के लिये मदद माँग सकता है। इस आशय की जानकारी कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लंपी वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से बुलाई गई बैठक में दी। सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उप संचालक पशुपालन को निर्देश दिए कि लंपी वायरस के लक्षण वाले गौवंशीय पशुओं को तत्काल आइसोलेशन सेंटर में पहुँचाने के लिए वाहनों की संख्या बढ़ाएँ। उन्होंने लंपी वायरस के लक्षण वाले पशुओं के लिये ग्राम लदवाया में एक आइसोलेशन सेंटर स्थापित करने की मंजूरी भी बैठक में दी। ज्ञात हो जिले के ग्राम बरेठा व बंधौली में पहले से ही दो आइसोलेशन सेंटर संचालित हैं। उन्होंने बैठक में मौजूद गौ-रक्षकों एवं गौसेवा से जुड़े समाजसेवियों से ग्वालियर शहर के आसपास आईसोलेशन सेंटर के लिये जगह चिन्हित करने में मदद करने का आग्रह किया।

कलेक्टर ने उपसंचालक पशुपालन को यह भी निर्देश दिए कि आइसोलेशन सेंटर में हर दिन प्रात:काल व सायंकाल 3 – 3 घंटे पशु चिकित्सक भी अनिवार्यत: मौजूद रहें। साथ ही चार विशेष टीम गठित कर ग्वालियर शहर की चारों दिशाओं की बस्तियों में भेजकर लंपी वायरस के लक्षण वाले पशुओं का टीकाकरण व उपचार कराएँ। इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन खरीदने के लिये रेडक्रॉस से धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने शनिश्चरा और रायरू क्षेत्र में अस्थायी गौशाला व आइसोलेशन सेंटर के लिये जगह ढूँढने के लिये कहा। साथ ही जनपद पंचायतों के मख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों से लंपी वायरस की रोकथाम में पूरी मदद दिलाएँ। बैठक में नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उप संचालक पशुपालन डॉ. के एस बघेल, गौसेवा से जुड़े समाजसेवी व गौ-रक्षक तथा नगर निगम व पशुपालन विभाग के अधिकारी तथा जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद थे।

कंट्रोल रूम एवं चिकित्सकों के कॉन्टेक्ट नम्बर

लंपी स्किन डिसीज से संबंधित सूचनायें दर्ज करने एवं उपचार व टीकाकरण के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 0751-2646605, 2646606, 2646607 एवं 2646608 निर्धारित किए गए हैं। कंट्रोल रूम तीन पालियो में संचालित रहेगा। प्रात: 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण उपाध्याय (मोबा. 9425407662) के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल तैनात रहेगा। इसी तरह दोपहर 12 बजे से सायंकाल 6 बजे तक पशु चिकित्सक डॉ. रमा गुप्ता (मोबा. 9806003013) और सायंकाल 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक पशु चिकित्सक डॉ. अशोक जैसवानी (मोबा. 9826253198) के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर में पशुपालकों के सहायतार्थ उपलब्ध रहेगा। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments