उमा भारती के खौफ से मयखानों में पसर गया सन्नाटा !

धड़ाधड़ गिरे शराब दुकानों के शटर

उमा भारती  के खौफ से मयखानों में पसर गया सन्नाटा !

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अल्प प्रवास पर सागर पहुंचीं. यहां शराब दुकानदारों में उनका खौफ देखने को मिला. भाजपा नेत्री के आने की खबर सुनकर शराब कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद करवा दीं. डर इतना था कि उमा भारती के काफिले के निकल जाने के बाद ही दुकानें खोली गईं. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती छतरपुर जाते समय सागर जिले के बंडा और शाहगढ़ इलाके से गुजरीं. यहां भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए जगह-जगह खड़े हुए थे. शराब दुकनदारों को जैसे ही सूचना मिली कि शराबबंदी की मुहीम छेड़ने वाली पूर्व सीएम आ रही हैं, वो हरकत में आ गए और आनन-फानन दुकानों के शटर गिरने लगे. 

सबसे पहले उमा भारती का काफिला बंडा के बरा चौराहे पर कुछ देर के लिए रुका. इस दौरान वह बरा चौराहे के पास बने पंचमुखी हनुमान मंदिर पहुंचीं और पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. पूर्व मुख्यमंत्री की इसी तरह की दहशत शाहगढ़ ब्लॉक में भी देखने को मिली. यात्रा कार्यक्रम के दौरान जब शराब दुकान संचालकों ने अपनी-अपनी शराब दुकानें बंद कर ली तो उमा भारती ने इस पर खुशी जताई. उमा भारती ने कहा कि आप लोगों ने साथ दिया तो दुकान बंद हुई हैं. ऐसे ही साथ देते रहो तो हमेशा के लिए दुकानें बंद हो जाएंगी.

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती शराबबंदी के मसले पर अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरती रही हैं. शराबबंदी के मसले पर वो आक्रामक मोड में आती नजर आ रही हैं. इसी महीने 17 तारीख को उमा भारती भोपाल में शराब की दुकानों पर पहुंच गई थीं और जमकर हंगामा किया था.उमा भारती भोपाल के अयोध्या पास इलाके के हनुमान और दुर्गा मंदिर के पास स्थित शराब की दुकान पर पहुंची थीं. उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और महिलाएं भी थीं. महिलाओं ने शराब की दुकानों में तोड़फोड़ भी की थी. उमा भारती ने दुकान के मैनेजर को शराब के दुष्प्रभाव बताए और जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए उसे शराबबंदी के लिए अपनी मुहिम में मदद करने की नसीहत भी दी थी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments