PM मोदी ने दिया निमंत्रण...
अगले महीने भारत आएंगे सऊदी क्राउन प्रिंस
सऊदी क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अगले महीने, यानी नवंबर में भारत आएंगे। इस दौरान वे PM मोदी से मुलाकात भी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक PM मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। PM मोदी ने सितंबर महीने में विदेश मंत्री एस जयशंकर के जरिए सऊदी क्राउन प्रिंस को निमंत्रण भेजा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सऊदी क्राउन प्रिंस 14 नवंबर की सुबह भारत पहुंचेंगे। यहां वे PM से मुलाकात करेंगे। सऊदी प्रिंस का यह दौरा एक ही दिन का है। अगले दिन मोहम्मद बिन सलमान इंडोनेशिया के बाली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
इससे पहले पिछले हफ्ते सऊदी अरब के ऊर्जी मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान भारत के दौरे पर आए थे। ऊर्जा मंत्री की यह यात्रा ओपेक+ संगठन की ओर से तेल उत्पादन में कटौती के निर्णय के बाद हुई थी। अब्दुल अजीज बिन सलमान ने भारत में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी और बिजली मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की।
0 Comments