दमोह हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार : डॉ. गोविंद सिंह

दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों की हत्या मामले में शिवराज सरकार को ठहराया विरोधी...

दमोह हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराए सरकार : डॉ. गोविंद सिंह

भोपाल। बीते रोज मध्य प्रदेश के दमोह में दबंगों द्वारा अनुसूचित जाति के तीन लोगों की हत्या के मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार को अजा जजा विरोधी ठहराते हुए कहा कि इस घटना ने एक बार फिर शिवराज सरकार के दलित विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने दमोह हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। 

बता दें 25 अक्टूबर को दमोह जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर देहात थाना क्षेत्र के देवरान गांव में दबंगों ने अनुसूचित जाति के घमंडी अहिरवार, उसकी पत्नी रामप्यारी अहिरवार और बेटे मानक की गोली मारकर हत्या कर दी। घमंडी का एक बेटा महेश गोली लगने से घायल है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस घटना से शिवराज सरकार का अजा जजा विरोधी चेहरा सामने आया है। यही कारण है कि इन वर्गों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अपराध अनुसंधान ब्यूरो के आंकड़े भी अजा जजा वर्ग पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं की पुष्टि कर रहे हैं। 

स्थिति यह है कि बुंदेलखंड क्षेत्र में इस वर्ग के लोग दबंगों के खौफ के कारण पलायन को मजबूर हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकार पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच कराएं और मृतकों के नजदीकी परिजनों को 50 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments