ताइवान के राजदूत की अगुवाई में निकलेगा भव्य कार्निवाल

देश-विदेश के कलाकार बिखरेंगे अपनी संस्कृति के रंग...

ताइवान के राजदूत की अगुवाई में निकलेगा भव्य कार्निवाल

ग्वालियर । उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान एवं ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल की ओर से 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक ग्रीनवुड उद्भव उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव का आगाज भव्य कार्निवाल के साथ होगा। जो ताइवान के राजदूत की अगुवाई में निकाला जाएगा। कार्निवाल में देश-विदेश के एक हजार से अधिक कलाकार अपनी कला एवं संस्कृति से रूबरू कराकर लोक संस्कृति और सभ्यता के रंग बिखरेंगे। 

संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं सचिव दीपक तोमर ने बताया कि ग्रीनवुड उद्भव उत्सव के पहले दिन 29 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे फूलबाग चौराहे से विशाल एवं भव्य कार्निवाल निकाला जाएगा। जिसमें ताइवान के राजदूत बौशुआन गेर मुख्य अतिथि होंगे। उनके साथ ही ताइवान की एज्युकेशन डायरेक्टर पीटर्रस चेन, वाणिज्य दूत यू चिन चेन एवं सेंट्रल न्यूज एजेंसी ताइवान की प्रतिनिधि इमरसन लिन की संयुक्त अगुवाई में कार्निवाल निकाला जाएगा। जो फूलबाग चौराहे से होता हुआ पड़ाव से गुजरकर सिंधिया कन्या विद्यालय पहुंचकर समाप्त होगा। विद्यालय में शाम पांच बजे उत्सव का शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। 

सचिव श्री तोमर ने बताया कि उत्सव जीवाजी विश्वविद्यालय एवं सिंधिया कन्या विद्यालय के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जबकि ताइवान सह भागीदार देश के रूप में अपनी भूमिका निभाकर इस उत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई गरिमा प्रदान करेगा। समारोह में श्रीलंका, किर्गिजस्तान,ताइवन और उज्बेकिस्तान के साथ ही देश के असम, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली सहित अनेक प्रांतों की टीम शिरकत करेंगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments