आल इण्डिया एस.सी./एस.टी.परिसंघ का संभागीय सम्मेलन सम्पन्न...
सभी को एक जुट होकर अपनी आबाज को बुलंद करना होगा : श्री राज
ग्वालियर l अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ ग्वालियर के तत्वाधान में आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को ग्वालियर के फूलबाग मानस भवन में संभागीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम का प्रारंभ भन्ते जी आदरणीय सदातिस्य जी के द्वारा बुद्ध वंदना प्रस्तुत कर की ।इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा तथागत बुद्ध के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं बाबा साहब डाँ भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा परिसंघ के समस्त पदाधिकारियों द्वारा डाँ उदित राज ,डाँ ओम सुधा तथा उपस्थित अतिथियों को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रखी और कहा कि सभी को एक जुट होकर अपनी आबाज को बुलंद करना होगा l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर उदित राज राष्ट्रीय चेयरमैन एवं डॉक्टर ओम सुधा राष्ट्रीय महासचिव, देवी सिंह राणा ,विनोद कुमार राष्ट्रीय विशेष अतिथि एवं इंजीनियरिंग ए.आर. सिंह प्रांतीय संयोजक मध्य प्रदेश ने अध्यक्षता की। परिसंघ के राष्ट्रीय, प्रदेश स्तरीय एवं संभागीय तथा जिले के सभी पदाधिकारी, तथा एस.सी./एस.टी. ओ.बी .सी.समुदाय के अधिकारी कर्मचारी एवं समाज सेवी उपस्थित थे ।
सम्मेलन में आठ मांगे शासन के सामने राखी गई -
- 01. नवीन संसद भवन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संसद भवन किया जाए
- 02. निजीकरण बंद किया जाये
- 03. पुरानी पैंशन बहाल की जायें
- 04. ठेका पर शासकीय भर्ती रोकी जाय
- 05. जातिगत जनगणना की जाये
- 06. बंद किये गये एस.सी/.एस.टी छात्रावास प्रारंभ किये जाये
- 07. बैकलॉग पदों पर भर्ती की जाये
- 08. एस.सी./एस.टी.वर्ग पर हो रहे अन्याय, अत्याचार बंद किये जायें।
0 Comments