सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक सम्पन्न...
अधिकारी सुनिश्चित करें कि उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को मिले राशन
ग्वालियर l खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक दीपक सक्सेना ने सोमवार को यहाँ ग्वालियर एवं चंबल संभाग की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए कि उचित मूल्य की दुकानों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने पाए। यह जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारियों की है। जाँच में यदि किसी भी उचित मूल्य की दुकान पर कोई गलती पाई जाती है तो शासन स्तर से उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसलिए जिला आपूर्ति अधिकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सभी व्यवस्थाएँ सुधारें। दीपक सक्सेना ने निर्देश दिए कि राशन कार्डों का युक्तियुक्तिकरण किया जाए। देखने में यह आता है कि किसी दुकान पर अधिक राशन कार्ड हैं एवं किसी दुकान पर बहुत कम राशन कार्ड हैं। इसलिए अधिक राशन कार्ड वाली दुकानों पर काफी कठिनाई आती है।
इसके अलावा प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर सेल्समेन अलग रहे। इसकी व्यवस्था सहकारी समितियाँ तत्काल करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत में उचित मूल्य की दुकान हो, इसके लिये जिन लोगों ने दुकान के लिये आवेदन किया है उनका निराकरण शीघ्र किया जाए। इसी प्रकार ऑफलाइन सभी दुकानों को ऑनलाइन किया जाए। दुकानों का नवीनीकरण समय से किया जाए। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संचालक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ब्लॉक में एक सप्लाई सेंटर हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अपात्र तथा ऐसे लोग जो लम्बे समय से राशन नहीं ले रहे हैं उनके नाम काट दिए जाएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि आपूर्ति केन्द्र से वितरण केन्द्र पर राशन पहुँचाने को गंभीरता से लिया जाए। वितरण केन्द्र पर राशन पहुँचाना सुनिश्चित करने के लिये उसका तत्काल सत्यापन कराया जाए। “आपका राशन आपका अधिकार” के तहत दुकानों का निरीक्षण समय से किया जाए।
निरीक्षण के दौरान लोगों को बताया जाए कि पीएस मशीन पर अंगूठा लगाते समय मशीन से आवाज आती है। इसके अलावा पर्ची भी निकलती है, जिसे प्राप्त करें। इसके अलावा यह व्यवस्था भी की जा रही है कि जैसे ही उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान से राशन लेगा तो उसके मोबाइल पर एसएमएस आयेगा। इसलिए मोबाइल नम्बर सही दर्ज किया जाए। नागरिक आपूर्ति अधिकारी एक अभियान चलाकर इस कार्य को कराएँ। राशन की कालाबाजारी रोकने के लिये ई-केवायसी भी कराई जाए। ई-केवायसी हो जाने से सही व्यक्ति को ही राशन मिलेगा और वह देश की किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन ले सकेगा। समीक्षा बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक तरूण पिथोड़े, मार्कफेड के प्रबंध संचालक आलोक कुमार सिंह, संभागीय आयुक्त दीपक सिंह, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक पी एस तिवारी, दोनों संभागों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला आपूर्ति अधिकारी भी उपस्थित थे।
0 Comments