Canada में खालिस्तानी समर्थकों का बवाल...
दिवाली के जश्न के दौरान खालिस्तान समर्थकों और भारतीयों के बीच हुई हिंसक झड़प
कनाडा। कनाडा में दिवाली के जश्न के दौरान खालिस्तान समर्थकों और भारतीयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मिसिसॉगा में खालिस्तान समर्थक भारतीय समुदाय के लोगों से भिड़ गए। दिवाली के मौके पर हो रही पार्टी में खालिस्तान समर्थक जबरन घुस आए। खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मारपीट की। खालिस्तानी समर्थकों और भारतीयों की झड़प की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक तरफ लोग तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ खालिस्तानी समर्थक खालिस्तान का झंडा दिखा रहे हैं।
बता दें कि मंदिरों पर हमला करना और उनकी दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखना पहले ही कनाडा में खालिस्तानी समर्थक कर चुके हैं। खालिस्तान का समर्थन करने वाले और खालिस्तान मूवमेंट से जुड़े कई नेता कनाडा में रहते हैं और वहां खुलेआम भारत के खिलाफ अपनी गतिविधियां करते हैं। बताया जा रहा है कि जब दिवाली के मौके पर कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय समुदाय के लोगों पर हमला किया तब वहां पुलिस मौजूद थी लेकिन उसने इन उपद्रवियों को नहीं रोका। पुलिस तमाशबीन बनी रही।
0 Comments